बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में एक बुजुर्ग महिला से 2 लाख की ठगी हुई है। नगर पंचायत रोहांसी में 72 वर्षीय प्रेमा पांडेय अपने घर के बाहर अकेली बैठी थीं। तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। आरोपियों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना का झांसा दिया और 2 लाख के गहने लेकर भाग गए। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने बुजुर्ग को ये विश्वास दिलाया कि उनके पीएम आवास योजना का पैसा मंजूर हो गया है। फोटो खींचने के लिए जेवर उतारने को कहा। महिला के मना करने पर धमकाया कि योजना का पैसा नहीं मिलेगा। डर के मारे महिला ने कुछ गहने खुद उतारे। कुछ गहने आरोपियों ने जबरन निकाल लिए। एक आरोपी महिला को फोटो खींचने के बहाने बाड़ी में ले गया।
दूसरा आरोपी गहनों की रखवाली का नाटक करने लगा और मौका देखकर गहने लेकर फरार हो गए। चोरी हुए गहनों में गले का लॉकेट, पत्ती, कान के झुमके और 50 तोला चांदी शामिल है। इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है। पीड़िता ने बताया कि वे पति के साथ अकेले रहती हैं। उनके बच्चे परिवार के साथ बाहर रहते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे ने बताया कि आरोपियों ने सुनसान घर पर अकेली बुजुर्ग महिला को शिकार बनाया है। हम सीसीटीवी फुटेज और मौके के सबूतों के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटे हैं। थाने में मामला दर्ज किया है। वही टी आई ने कहा की दोनों युवक एक मोटर साइकिल में आए थे, जिसमे एक का मुंह में कपड़ा बांद रखा था। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी बिना आईडी के गहने या पैसे मांगने नहीं आता। ऐसे व्यक्तियों पर संदेह करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ये भी पढ़े : रायपुर में चेट्रीचंड्र पर्व पर भगवान झूलेलाल की 1075वीं जयंती धूमधाम से मना

Comments