वीवो ने वादे के मुताबिक, चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वीवो के इस फोन में 7300mAh बड़ी बैटरी, 32MP फ्रंट कैमरा और Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y300 Pro+ specifications
वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में Adreno 720 GPU मिलता है। Vivo Y300 Pro+ में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
वीवो वाई300 प्रो प्लस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OriginOS 15 के साथ आता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वीवो के इस फोन का डाइमेंशन 163.4×76.4×7.89mm और वजन 199 ग्राम है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – बाबा वक्त मौन रहने का नही,बोलने का है
वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y300 Pro+ में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल IMX882 प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo Y300 Pro+ Price
वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन को स्टार सिल्वर, माइक्रो पिंक और सिंपल ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
डिवाइस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,170 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2199 युआन (करीब 25,800 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2499 युआन (करीब 29,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 11 अप्रैल को भारत में iQOO Z10 के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
Comments