बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना आम बात है। सिनेमाघरों में फिल्मों का आपसी टकराव होना कोई नहीं बात नहीं है। ये पहले भी होता रहा है। इसमें कई बार दोनों ही फिल्में हिट रहती हैं तो कई बार किसी एक को नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं, जब साउथ वर्सेस बॉलीवुड होता है तो इसे देखना अलग ही अनुभव होता है। कोविड 19 के बाद से साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ा है और हिंदी को दक्षिणी सिनेमा ने बराबर टक्कर दी है। ऐसे में ईद 2025 के मौके पर एक बार फिर से दो फिल्में मोहनलाल की साउथ मूवी ‘एम्पुरान’ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ है। ऐसे में चलिए समझते हैं कि इस बार की ईदी किसे मिलने वाली है।
कोविड-19 के बाद साउथ वर्सेस बॉलीवुड
साउथ हो या फिर बॉलीवुड, सिनेमा जगत को कोविड 19 की वजह से भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन, जब हालात सुधरने लगे और फिल्में 2021 में रिलीज होने लगीं तो आंकड़े भी बदलने लगे। लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का डब्बा गुल हो रहा था। उसी बीच ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्में आईं और उस साल बवाल काट गईं। इसके बाद 2022 में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आर आर आर’ आई, जिसका निर्माण एस एस राजामौली ने किया था। इसने अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ का बिजनेस कर डाला। इसके बाद कन्नड़ की छोटे बजट की फिल्म ‘कांतारा’ आई, जिसने हिंदी फिल्मों की छुट्टी ही कर दी। साल 2021 और 2022 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से साउथ के लिए बेहतरीन साबित हुआ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – बाबा वक्त मौन रहने का नही,बोलने का है
इसके बाद 2023 शाहरुख खान और सनी देओल के नाम रहा। इस साल शाहरुख खान की ‘पठाव’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्में आईं। वहीं, सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बवाल काट दिया था। 2023 साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड के मुकाबले कम कमाई की थी। इसके साथ ही 2024 में साउथ में ‘पुष्पा 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘अमरन’ और ‘हनुमान’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं और कमाल का प्रदर्शन किया। हिंदी में ‘स्त्री 2’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘शैतान’, ‘मु्ंज्या’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों का बोल बाला देखने के लिए मिला था। बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की कमाई में कुछ खास अंतर नहीं रहा। समय के साथ बॉलीवुड फिल्मों की कमाई में उछाल दर्ज की गई है।
अब बात की जाए साउथ वर्सेस और बॉलीवुड के इस डिबेट में ‘एम्पुरान’ और ‘सिकंदर’ की तो सलमान खान की फिल्म की शुरुआत साउथ फिल्म से अच्छी रही है। सैकनिल्क की मानें तो मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ने 21 करोड़ के साथ खाता खोला और ‘सिकंदर’ ने 30 करोड़ के साथ। इस लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म की शुरुआत ‘एम्पुरान’ से अच्छी रही है। लेकिन, सलमान के स्टारडम और अन्य फिल्मों की कमाई के हिसाब से कमाई का आंकड़ा काफी कम है। इसकी वजह से चिंता जताई जा रही है कि इतनी धीमी शुरुआत के बाद फिल्म का वीक डेज में क्या हाल होगा?
वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को 30 मार्च रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ऐसे में फिल्म के पास वीकेंड पर कमाई के दो दिन चले गए। अगर ये शुक्रवार को रिलीज होती तो इसके बज की बज की वजह से फिल्म को वीकेंड के बाद ईद पर भी और अच्छा फायदा मिल सकता था। क्योंकि ‘सिकंदर’ की माउथ पब्लिसिटी रिव्यू से ज्यादा अच्छी है। अब रविवार को रिलीज करने की वजह से फिल्म के पास केवल ईद 2025 का दिन यानी कि सोमवार ही है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस एक दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखा पाएगी। क्योंकि इसके सामने साउथ फिल्म ‘एम्पुरान’ भी है।

Comments