नशीली दवाओं के रोकथाम को लेकर युवाओं ने विधायक अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

नशीली दवाओं के रोकथाम को लेकर युवाओं ने विधायक अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

लखनपुर सरगुजा : आज़ के इस दौर मे नशाखोरी का चलन कुछ अधिक बढ़ रहा है नये पीढ़ी के आदत से लाचार युवा नशे के गर्त में डुबते जा रहे है। नगर लखनपुर में अवैध नशीली पदार्थों के नाजायज तरीके से बिक्री किये जाने कारण नये उम्र केलडके से लेकर युवा बुजुर्ग नशे के आगोश में समाते जा रहे हैं। माहौल अत्यंत खराब होता जा रहा है। नशे के वजह से सड़क दुर्घटना चोरी लूटपाट एवं आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है।हैरत तो यह है कि स्कूली बच्चे तक नशीली इंजेक्शन गांजे के लत में पड़ते जा रहे हैं। नशे के खुमार में डुबे नशेड़ियों के चलते मारपीट गाली गलौज आपराधिक वारदातो का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

विधायक अग्रवाल ने नशीली मादक दवाओं के बिक्री एवं सेवन का कड़ी निंदा करते हुये इस पर रोक लगाने सख्त कदम उठाने आश्वासन दिया है। उन्होंने जागरूकता अभियान चलाने तथा गैरकानूनी तरीके से हो रहे नशे के कारोबार पर कठोर कार्यवाही कराने की भी बात कही है। युवाओं ने दुकानदारों से नशीली दवाओं की बिक्री बंद करने तथा समाज हित में सहयोग करने अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कोई भी अवैध रूप से नशीली पदार्थ बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। नशीली दवाओं का सेवन फैशन सा बन गया है। समाज के युवा वर्ग में नशीली दवाओं का असर कुछ ज्यादा होने लगा है।

ये भी पढ़े :फर्जी सब्सिडी का खेल 

नशीली पदार्थों के सेवन से नये पीढ़ी का भविष्य खतरे पड़ता जा रहा है। जिसे लेकर समाज के प्रति कुछ जागरूक सजग युवाओं ने अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन सौंपने के दौरान राकेश अग्रवाल और रवि अग्रवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सनी बंसल पार्षद प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल राकेश मंगल अनुज बंसल मुकेश मंगल सौरभ अग्रवाल राहुल अग्रवाल पिंटू अग्रवाल दीपेश साहू सचिन बड़ी दिव्यांश गुप्ता सौरभ अग्रवाल हिमांशु बंसल क्षितिज गोयल सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments