KTM अपनी दो मोटरसाइकिल को भारत में बंद कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनें मोटरसाइकिल को अपनी इंडिया वेबसाइट से हटा भी दिया है, जिससे साफ हो जाता है कि कंपनी ने KTM Duke 125 और KTM RC 125 को अब बंद कर दिया है। इसे बंद करने के पीछे का कारण इनकी खराब बिक्री है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
KTM Duke 125 और RC 125 की बंदी के कारण
क्या KTM लाएगी नया ऑप्शन?
भले ही कंपनी इन दोनों मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार से हटा रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि नए ऑप्शन के रूप में KTM Duke 160 और KTM RC 160 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इन दोनों को ही हाल में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
KTM की नई बाइक कब होगी लॉन्च?
नई KTM Duke 160 और RC 160 को भारतीय बाजार में 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख से लेकर 1.90 लाख के बीच होने की उम्मीद है। यह दोनों ही भारतीय बाजार में नए इंजन और बेहतर प्रदर्शन के साथ अपनी अलग जगह बना सकती है।
ये भी पढ़े : मदरसों को बंद करने का मामला पहुंचा SC,जानें क्या है मामला?
Comments