कोलकाता-हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में आज जंग,जानें कब, कहां, कितने बजे खेला जाएगा मैच?

कोलकाता-हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में आज जंग,जानें कब, कहां, कितने बजे खेला जाएगा मैच?

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 में अपने जीत की लय को वापस हासिल करना चाहेगी। 3 अप्रैल यानी आज केकेआर की टीम का आईपीएल 2025 के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

ये दोनों ही टीमें पिछले साल आईपीएल 2024 फाइनल के मैच में एक-दूसरे से भिड़ी थी, जिसमें केकेआर ने खिताबी जंग जीती थी। हालांकि, इस सीजन कहानी एक दम अलग है। दोनों टीमें मौजूदा सीजन की अंक तालिका में आखिरी के स्थानों पर मौजूद है।

केकेआर की टीम की कप्तानी अंजिक्य रहाणे के पास है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस है। दोनों टीमें के बीच आज अहम मुकाबला खेला जाना है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

हैदराबाद की नजरें केकेआर से पिछले सीजन के फाइनल की हार का बदला लेने पर होगी, जबकि केकेआर का लक्ष्य फिर से जीत हासिल करना होगा। ऐसे में जानते हैं ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच के लिए केकेआर-हैदराबाद की टीमें किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान संभाल सकती है।

कब, कहां, कितने बजे खेला जाएगा मैच?

  1. मैच- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम, सनराइजर्स हैदराबाद- आईपीएल 2025-15वां मैच
  2. वेन्यू- कोलकाता, ईडन गार्डन्स स्टेडियम
  3. तारीख और समय- 3 अप्रैल 2025 (आज), समय- 7:30 PM
  4. लाइव ब्रॉडकास्टर और स्ट्रीमिंग डिटेल्स- स्पोर्ट्स 18 / स्टार नेटवर्क, जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट (लाइव स्ट्रीमिंग)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

  1. केकेआर- सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
  2. हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), अभिनव मनोहर, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

इन प्लेयर्स को ड्रीम-11 के लिए चुन सकते हैं

  1. बैटर्स-अंजिक्य रहाणे, ट्रेविस हेड
  2. विकेटकीपर-क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन
  3. कप्तान- अभिषेक शर्मा या ईशान किशन
  4. गेंदबाज-पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती
  5. ऑलराउंडर- सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी

कौन जीतेगा आज का मैच? 

केकेआर और हैदराबाद की टीमें दोनों की अपने आखिरी मैच हारकर ईडन गार्डन्स में एक दूसरे से भिड़ेगी। पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क की मदद से केकेआर ने हैदराबाद को हराया था, लेकिन इस सीजन लगता है कि हैदराबाद के पास ज्यादा अच्छा चांस है। केकेआर के बल्लेबाज रन बनाने को तरस रहे हैं। काफी बैटर्स आउट ऑफ फॉर्म में है।ऐसे में माना जा रहा है कि हैदराबाद की टीम केकेआर को इस मैच में हरा सकती है।

ये भी पढ़े :पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर सियासत गरमाई,सत्तापक्ष और विपक्ष में मचा घमासान









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments