ओटीटी पर देखें साउथ की ये फिल्म,एक्शन-रोमांस से दूर..कहानी जीत लेगी आपका दिल

ओटीटी पर देखें साउथ की ये फिल्म,एक्शन-रोमांस से दूर..कहानी जीत लेगी आपका दिल

 यूं तो फिल्मों की दुनिया में रोज ही कई मूवीज रिलीज होती हैं। मगर कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं जो दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होती हैं। इसी कड़ी हम आपके लिए दिल छू लेने वाली कहानी का सुझाव लेकर आए हैं जिसे आप वीकेंड वॉच में शामिल कर सकते हैं। इस फिल्म में आपको रोमांस और एक्शन देखने को नहीं मिलेगा।

कन्नड़ फिल्म 777 चार्ली सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक खूबसूरत इमोशनल सफर है, जो इंसान और कुत्ते के बीच के अनमोल रिश्ते को पर्दे पर जीवंत करता है। 10 जून 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक अकेले और अंतर्मुखी आदमी धर्मा (रक्षित शेट्टी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी से नफरत करता है। उसकी दुनिया एक रूटीन में बंधी हुई है और उसमें किसी भी तरह की खुशी की कोई जगह नहीं है। लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब एक लैब्राडोर कुत्ते चार्ली की एंट्री होती है।

चार्ली एक चुलबुला, प्यार करने वाला कुत्ता है, जो धीरे-धीरे धर्मा की दुनिया में उजाला भर देता है। दोनों के बीच एक अनकही बॉन्डिंग बनती है, जो न केवल धर्मा के व्यक्तित्व को बदल देती है बल्कि उसे जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने की प्रेरणा भी देती है।

फिल्म एक इमोशनल जर्नी दिखाती है, जिसमें धर्मा और चार्ली की दोस्ती, रोमांचक सफर और दिल को छू लेने वाले पल शामिल हैं। यह कहानी दिखाती है कि प्यार और करुणा कैसे किसी की जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकते हैं।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

777 चार्ली ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। महज 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जो इसे कन्नड़ सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनाती है। फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया और क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी इसे सराहा। मूवी में रक्षित शेट्टी के अलावा संगीता श्रीनिवास प्रसाद, बॉबी सिम्हा, डेनिश सैत, और राज बी. शेट्टी ने अहम भूमिका निभाई है।

फिल्म की स्टारकास्ट

अगर जानवरों और इंसानों के बीच के रिश्ते को समझना चाहते हैं तो आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए। फिल्म में लीड रोल निभा रहे रक्षित ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी। रक्षित शेट्टी के अलावा संगीता, राज बी शेट्टी, दानिश सेट, बॉबी सिम्हा, अभितीज महेश जैसे कलाकार नजर आए थे।

ये भी पढ़े : पत्नी ने पति को जमकर पीटा सास ने दिया साथ,पुलिस में शिकायत दर्ज









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments