हड़ताली मजदूरों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प,30 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मामला दर्ज

हड़ताली मजदूरों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प,30 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मामला दर्ज

 बालोद : जिले के दल्ली राजहरा स्थित जगन्नाथ पैलेट प्लांट धोबेदंड में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब हड़ताली मजदूरों ने प्लांट में घुसकर काम कर रहे मजदूरों से मारपीट कर दी। इसके जवाब में आज सुबह ग्रामीणों ने हड़ताली मजदूरों की पिटाई कर दी और उनके अस्थायी धरना स्थल को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में ग्राम पंचायत धोबेदंड के सरपंच, उप सरपंच समेत 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जगन्नाथ पैलेट प्लांट प्रबंधन ने कुछ महीने पहले दल्ली राजहरा और आसपास के गांवों के मजदूरों को काम से निकाल दिया था। इससे नाराज मजदूर धरने पर बैठ गए और प्लांट के सामने अस्थायी तंबू लगाकर अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रहे थे।

इस बीच, बुधवार को प्लांट में काम कर रहा बिहार का एक मजदूर ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में रायपुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद, आक्रोशित हड़ताली मजदूरों ने प्लांट में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, लेकिन अगले दिन सुबह मामला और गरमा गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने हड़ताली मजदूरों पर हमला कर दिया और उनके धरना स्थल को आग के हवाले कर दिया। इस झड़प में कई मजदूर घायल हो गए।

ये भी पढ़े : वनडे सीरीज में ये गलती पड़ गई भारी,ICC ने पाकिस्तानी टीम पर लगाया जुर्माना

पुलिस-प्रशासन अलर्ट, बैठक में चेतावनी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, अनुविभागीय अधिकारी ने बीएसपी और प्लांट प्रबंधन के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments