बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : आज रविवार को बेमेतरा पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम,थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा परिसर में “फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने “फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” में हिस्सा लिया व साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली पुलिस कंट्रोल रूम, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा परिसर से रवाना होकर सिग्नल चौक, गस्ति चौक, दुर्गामंदिर नयापारा, नवीन स्कुल नयापारा, भारतमाता चौक, बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौक, रेस्ट हाउस चौक होते वापस पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में समापन हुआ। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो सहित बेमेतरा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बडी संख्या में शामिल रहें।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन
इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। एसएसपी बेमेतरा ने साइकिल चलाकर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि साइकिल चलाना सेहत के लिए फायदेमंद है और यह प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील कि वे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट साइकिल चलाकर खुद को फिट रखें। इस “फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” को बेहतर पहल बताते हुए कहा कि साइकिलिंग जैसी गतिविधियाँ लोगों को स्वस्थ रखने में मदद करेंगी। जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है।

Comments