BJP नेता ने रामगोपाल यादव को दिया ओपेन चैलेंज,वक्फ बोर्ड पर आंदोलन करके दिखाएं, दौड़ा-दौड़ा कर पीटेंगे

BJP नेता ने रामगोपाल यादव को दिया ओपेन चैलेंज,वक्फ बोर्ड पर आंदोलन करके दिखाएं, दौड़ा-दौड़ा कर पीटेंगे

सहारनपुर :  वर्ष 2013 में देवबंद क्षेत्र में भड़काऊ भाषण देने के मामले में सोमवार को भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए संगीत सोम ने सपा सरकार पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।पूर्व विधायक ने अखिलेश यादव को मुगलिया शासक बताया। कहा कि वर्ष 2012 में देवबंद में एसपी से एके-47 छीन ली गई थी। इसके विरोध में क्षेत्र के गांव मिरगपुर में महापंचायत में शामिल होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया था।

अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला

निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद महापंचायत में शामिल होने तथा भड़काऊ भाषण देने के मामले में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को सहारनपुर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बहुमत को तरसाना है,लड़ाकर उन्हें सत्ता पाना हैं 

सोम ने अखिलेश यादव की सरकार को मुगलिया सरकार बताते हुए कहा कि वर्ष 2012 में पुलिस से एके-47 छीन ली गई थी। देवबंद के मिरगपुर गांव में उसी घटना के विरोध में महापंचायत बुलाई गई थी। इस महापंचायत में सिर्फ बच्चे शामिल थे, लेकिन सपा सरकार ने उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया था। इसी मामले में सोमवार को पेशी थी।पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि अखिलेश की सरकार आतंकियों का समर्थन करती थी और उन्हें संरक्षण देती थी। दावा किया कि एसपी से छीनी गई एके-47 भी आतंकियों को दी गई होगी।

रामजीलाल तो मोहरा, अखिलेश को मांगनी होगी माफी

राणा सांगा पर टिप्पणी के मामले में संगीत सोम ने कहा कि रामजीलाल सुमन तो सिर्फ मोहरा है। उसका नाम बेवजह उछाला जा रहा है। असली बयान तो अखिलेश यादव का है। राणा सांगा पर की गई टिप्पणी अखिलेश को उन्हें बहुत भारी पड़ेगी। देश का कोई भी सनातनी राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। अखिलेश को माफी मांगनी पड़ेगी।

आंदोलन करके दिखाएं रामगोपाल

सपा नेता रामगोपाल यादव के वक्फ बोर्ड को लेकर आंदोलन करने के बयान पर पूर्व विधायक संगीत सोम ने उनपर भी कटाक्ष किया। कहा कि वो आंदोलन करके दिखाएं, सनातनी उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे। कहा कि सपा नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है और उनमें औरंगजेब जैसे आक्रांताओं की आत्मा प्रवेश कर चुकी है।

ये भी पढ़े : अनुशासन की उड़ी धज्जियां! राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेसियों में उठापटक









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments