धार्मिक मान्यता के अनुसार, कामदा एकादशी के दिन श्रीहरि की पूजा और व्रत करने से साधक को जीवन में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है। साथ ही कारोबार में सफलता मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनु और मीन और भगवान विष्णु की प्रिय राशियां हैं। इन दोनों राशियों पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है। कामदा एकादशी से इन दोनों राशि की किस्मत चमक सकती है। साथ ही जॉब से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि इन राशियों को कौन-से लाभ मिलेंगे?
कामदा एकादशी 2025 डेट शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 अप्रैल को रात 08 बजे से शुरू हो गई है। वहीं, इस तिथि का समापन 08 अप्रैल को रात 09 बजकर 12 मिनट पर होगा। इस प्रकार आज यानी 08 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत किया जा रहा है।
धनु (Sagittarius)
कामदा एकादशी के दिन धनु राशि के जातकों पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी। शुभ फल की प्राप्ति होगी। साथ ही जॉब से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। किसी काम में पार्टनर से मदद मिलेगी। डॉक्टर लाइन से जुड़े लोगों को जॉब पाने में सफलता मिलेगी।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों का धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा। परिवार के सदस्यों के साथ प्यार बढ़ेगा। माहौल खुशहाल रहेगा। लंबे समय से जॉब के लिए मेहनत कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। जीवन में खुशियों का आगमन होगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। धन की बचत होगी और रुके हुआ धन की प्राप्ति होगी।
पूजा के दौरान करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जप
1. या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
2. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
3. ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ ।।
ये भी पढ़े : जानिए क्या कहते है पीएम मोदी के तारे सितारे ,कब तक बने रहेंगे प्रधानमंत्री ?
Comments