सरगुजा लखनपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर आम जन की समस्याओं का समय-सीमा के अंदर त्वरित समाधान करने के मद्देनजर प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार की सफल संचालन के लिए जंप कार्यालय लखनपुर में 8 अप्रेल 2025 दिन मंगलवार को तिहार यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।
सुशासन तिहार में आम आदमी के सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान किये जाने लक्ष्य रखा गया है।कार्यक्रम में सीईओ जनपद वेदप्रकाश पांडेय भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी , सौरभ अग्रवाल, चंद्रिका यादव, महेश्वर राजवाड़े, घरभरन रजवाड़े, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना कर सुशासन तिहार की शुरुआत की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
""सुशासन तिहार -आ गया है आपके द्वार।""
छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार का बड़ा कदम,तीन खास चरणों में होगा हर समस्याओं का समाधान पहला चरण 8 से 11 अप्रैल — अपनी समस्या दर्ज कराएं, अपने अधिकार की आवाज़ बनें। दूसरा चरण एक माह के भीतर आपके आवेदन का होगा त्वरित समाधान तीसरा चरण -5 से 31 मई — आवेदकों के सामने शिविरों में मांग शिकायतो का होगा समाधान ।
सौरभ अग्रवाल ने ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी से निवेदन किया हैं कि -ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम का लाभ दिलाये।जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल ने अपने क्षेत्र के सभी पंचायत सरपंच रोजगार सहायक एवं कोटवारों को फोन के माध्यम से आग्रह किया है कि अधिकाधिक क्षेत्रवासी को इस सरकारी तिहार का लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करें।
मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया हैं कि विशेष ध्यान रखते हुए पंचायतों में जाकर ग्रामीण जनों को शासन के इस तिहार का लाभ दिलाने में मदद करें। तथा पैगाम जन-जन तक पहुंचाएं।अब समाधान होगा आसान, हर पंचायत, हर गांव तक पहुंचेगा सुशासन का संदेश।जुड़िये इस परिवर्तन यात्रा में और बनिए क्षेत्र विकास में भागीदार।कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। लोग अपने मांग शिकायत लेकर निर्धारित समय पर नियत स्थान तक पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़े : सुशासन तिहार नगर पंचायत को मिले 26 आवेदन

Comments