जनसमस्याओं का निराकरण विष्णुदेव सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : चैतराम अटामी

जनसमस्याओं का निराकरण विष्णुदेव सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : चैतराम अटामी

दंतेवाड़ा  : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कहा की जनता की समस्याओं के त्वरित निदान के लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन तिहार 2025 का शुभारंभ आज 08 अप्रैल को हुआ | जनसमस्या के समाधान हेतु नगर पालिका/पंचायत ,ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समस्याओ के निराकरण हेतु आवेदन किये जायेंगे एवं प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु समाधान शिविर का आयोजन 05 मई से 31 मई तक किया जायेगा | अटामी ने कहा की विष्णुदेव सराकर सुशासन एवं संवेदनशीलता को लेकर संकल्पित है जिससे आम नागरिकों के समस्याओं के अधिक से अधिक आवेदन पर समस्याओं का समाधान हो सके | क्षेत्र की देवतुल्य जनमानस से भेंट एवं मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया जायेगा ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

अटामी ने बताया की पेयजल आपूर्ति, सडक निर्माण, नाली निर्माण, देवगुड़ी का नवनिर्माण,राजस्व संबंधी, विधुत संबंधित व अन्य समस्याओं को सुनकर तत्काल कार्रवाई करते जिन समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है उन समस्याओं को संबंधित विभाग से चर्चा कर तत्काल निराकरण किया जायेगा ।वहीं सड़क, पुलिया, नाली बोर खनन व अन्य समस्याओं को जल्द निराकरण करने हेतु भी सरकार प्रयासरत है । 

विधायक चैतराम अटामी ने कहा क्षेत्र के देवतुल्य जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा । जनता को किसी भी तरह की समस्या व परेशानी ना हो उस संबंध में कार्ययोजना के साथ कार्य किया जायेगा । जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है जिसके लिए लगातार विष्णुदेव साय सरकार संकल्पित है और प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहु नेतृत्व में आज पुतला दहन







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments