किरन्दुल : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समस्त शासकीय अस्पतालों में प्रत्येक महीने के 09 एवं 24 तारीख को गर्भवती माताओं के जांच किया जाता है।जिसमें सभी प्रकार के खून जांच,पेट जांच एवम अन्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाई दी जाती है।जिससे माँ और बच्चे स्वस्थ रहें।जिसके तहत बुधवार दोपहर 12 बजे किरन्दुल बंगाली कैम्प सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 52 महिलाओं का जांच कर दवाई दी गई।डॉ वी रजक ने बताया कि सरकार द्वारा एक योजना के तहत शासकीय संस्था द्वारा प्रसव करने से हितग्राहियों को शासन के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है।जिससे मां बच्चे का देखभाल अच्छे ढंग से किया जा सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
इस बीच नगरपालिका अध्यक्ष रूबी सिंह एवं पार्षद देवकी ठाकुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच जायज़ा भी लिया।मौके पर डॉ नीरज साहू,विश्वकर्मा,अनिता अधिकारी,त्रिरत्ना बंसोड़,पुष्पलता चालकी,तृप्ति विश्वास एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।



Comments