कोयला चोरी मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

कोयला चोरी मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

 

सरगुजा लखनपुर : अमेरा खुली खदान से से लगे ग्राम चिलबिल कटकोना परसोडीकला आसपास के ग्रामीणों द्वारा संगठित होकर खदान से बड़े पैमाने में कोयले की चोरी की जा रही है। जिसकी शिकायत दर्ज होने पर थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा के नेतृत्व में 9 अप्रेल दिन बुधवार को तड़के सुबह पुलिस टीम द्वारा धरपकड़ कार्यवाही की गई। दरअसल कोयला चोरी करने वाले ग्रामीण अक्सर सुरक्षा कर्मीयों के साथ बहसबाजी गाली गलौज करते मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। जिससे खदान सुरक्षा कर्मी खौफजदा कोयला चोरी करने वाले ग्रामीणो को रोक पाने में असमर्थ हो जाते हैं जिससे शासन को लगातार आर्थिक क्षति हो रहा है ।

पुलिस टीम ने अभियान चला कर कार्यवाही करते हुए कुल 06 व्यक्तियों को अवैध उत्खनन क्षेत्र से पकड़ा । जो खदान सुरक्षा कर्मी से बहस गाली गलौज करते मारपीट करने उतारूं हो रहे थे। जिन्हें समझाईश देने पर भी नहीं माने। संज्ञेय जुर्म घटित होने से गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ किया गया। अनावेदकों ने अपना नाम (01)राजेश यादव पिता रामजगत 25 वर्ष साकिन ग्राम तुनगुरी थाना दरिमा (02) जगरदेव यादव आत्माज शिव जगत यादव उम्र 24 वर्ष साकिन तूनगुरी थाना दरिमा (03) नरेश यादव आत्मज मुनेश्वर यादव उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम पूटा थाना दरिमा (04) धर्म राजवाड़े आत्मज संत विलास राजवाड़े उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम लहपटरा थाना लखनपुर (05) गणेश यादव आत्मज कमलेश यादव उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम तुनगुरी थाना दरिमा (06) धनेश्वर यादव आत्मज राम जगत यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम तुनगुरी थाना दरिमा का रहने वाला बताया। अनावेदकों के खिलाफ पुलिस टीम ने दफा 170/126,135 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुए इस्तगासा कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया है। मामले में आरोपीयों के विरुद्ध बाउड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस महकमा न खदान क्षेत्र के आसपास निवासरत ग्रामीणो से अपील किया है कि बिना जायज इजाजत कोयला खदान में प्रवेश ना करें कोयला चोरी एवं तस्करी मामलों में शामिल ना रहे। अन्ययथा की स्थिति में सख्ती के साथ कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

इस धरपकड़ कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा प्रधान आरक्षक रबि सिंह प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह प्रधान आरक्षक विजय राज मरावी आरक्षक दशरथ राजवाड़े डाक्टर सिदार चित्र सेन प्रधान सक्रिय रहे। बीती रात पुलिस गस्त टीम ने अवैध कोयला चोरी धंधा में इस्तेमाल किये जाने वाले 7 नग मोटरसाइकिल जप्त किये है।

काबिले गौर है कि कोयलांचल में इस तरह की कार्यवाही खनिज राजस्व एवं पुलिस महकमा द्वारा अनेको मर्तबा की जा चुकी है लेकिन अवैध कोयला चोरी किये जाने का सिलसिला बंद नहीं हो सका है। अवैध कोयला तस्करी का कारोबार प्रशासन के नियंत्रण से बाहर है। बहरहाल पुलिस अपने फर्ज को अंजाम देने में लगी है ।

ये भी पढ़े : मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर भारत आ रही फ्लाइट लेट,शाम 3 बजे तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments