नगर पंचायत नगरी द्वारा सार्वजनिक वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया

नगर पंचायत नगरी द्वारा सार्वजनिक वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया

नगरी : नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 महावीर वार्ड में बजरंग चौक, एसडीओपी कार्यालय के बगल में नगर पंचायत नगरी द्वारा सार्वजनिक वाटर कूलर का उद्घाटन महावीर जयंती के उपलक्ष में किया गया वाटर कूलर का उद्घाटन बजरंग चौक के सबसे वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यापारी ,जैन श्री संघ के सबसे वरिष्ठ सदस्य भोमराज जी जैन के करकमलो से किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक में यह वाटर कूलर लगाया गया है वाटर कूलर अन्य मौसम के साथ ही भीष्म गर्मी में शीतल पेयजल के रूप में आम जन को राहत देने का काम करेगा इससे गर्मी के मौसम में नगर के लोगों एवं राहगीरों को शुद्ध ठंडा पेयजल मिलेगा वहीं आसपास के मजदूर एवं सब्जी बेचने वाले एवं व्यवसाई भाई इसका समुचित लाभ ले सकेंगे नगर के अन्य वार्डों में भी वॉटर प्यूरीफायर सहित वाटर कूलर की स्थापना किए जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है वही नगर के सफाई पेयजल स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की चर्चा करते हुए आम नागरिकों से नगर पंचायत का सहयोग करने की अपील करते हैं वाटर कूलर उद्घाटन अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा सभापति अश्वनी निषाद अलका साव शंकर देव विनीता कोठारी पार्षद राजा पवार देवचरण ध्रुव मिकी गुप्ता नरेश पटेल चेलेश्वरी साहू जयंती साहू डगेश्वरी साहू अंबिका ध्रुव असकरण पटेल हरीश साहू जैन श्री संघ के अध्यक्ष उत्तम गोलछा अनिल छाजेड़ आदि समाज जन उपस्थित थे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments