थाना सहसपुर लोहारा, डीएसपी अजाक कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम का पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने किया वार्षिक निरीक्षण

थाना सहसपुर लोहारा, डीएसपी अजाक कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम का पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने किया वार्षिक निरीक्षण

  कवर्धा टेकेश्वर दुबे  : थाना लोहारा पहुँचने पर IG महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात वे समस्त पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुना और आवश्यक निराकरण सुनिश्चित किया। उन्होंने थाना में संधारित समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच की, मालखाना, शस्त्रागार, पुरुष/महिला बंदीगृह, बैरक, विवेचक कक्ष, CCTNS कक्ष एवं प्रभारी कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की। IG महोदय ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विवेचकों को शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्ता युक्त विवेचना के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम

निरीक्षण के उपरांत थाना परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा के सहयोग से पुलिस स्टाफ के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसके बाद थाना परिसर में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल एवं  पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी लोहारा  प्रतीक चतुर्वेदी की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण व हरित थाना परिसर की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

नवस्थापित पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ

IG महोदय द्वारा सहसपुर लोहारा स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड पर "पुलिस सहायता केंद्र" का लोकार्पण किया गया। यह केंद्र आमजन की त्वरित पुलिस सहायता हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में  जनपद उपाध्यक्ष अशोक पटेल, वार्ड पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन महेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

कवर्धा निरीक्षण एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा

थाना लोहारा के निरीक्षण के पश्चात IG महोदय ने जिला मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक अजाक कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं जैसे अपराध शाखा, अनुसंधान शाखा, नियंत्रण कक्ष, हेल्पडेस्क, रिकॉर्ड शाखा आदि की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। 

IG महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान जिले की पुलिस व्यवस्था को जनसहभागिता, पारदर्शिता और तत्परता की दिशा में अग्रसर बताते हुए सराहना की गई।

ये भी पढ़े : विधायक दीपेश साहू के प्रयास से बेमेतरा विधानसभा को मिली एक और बड़ी सौगात









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments