कांग्रेस में आंतरिक कलह? राहुल-प्रियंका में किस बात की लड़ाई?

कांग्रेस में आंतरिक कलह? राहुल-प्रियंका में किस बात की लड़ाई?

नई दिल्ली: भाजपा ने गुजरात में हाल में संपन्न कांग्रेस के अधिवेशन में प्रियंका गांधी वाद्रा की गैर मौजूदगी का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि इससे यह पता चलता है कि वायनाड की सांसद और उनके भाई एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच ''पर्दे के पीछे सब कुछ ठीक नहीं है।' अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का दो दिवसीय अधिवेशन बुधवार को अहमदाबाद में संपन्न हुआ था।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने आठ अप्रैल को अधिवेशन शुरू होने पर संवाददाताओं से कहा था कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने विदेश में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण पार्टी अध्यक्ष से छुट्टी ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि 35 नेता सत्र में शामिल नहीं हो सके और ''किसी एक व्यक्ति (के मामले) को अलग से दिखाना उचित नहीं है”।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

कांग्रेस में आंतरिक कलह?

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी की गैर मौजूदगी को विपक्षी पार्टी के आंतरिक कलह का सबूत बताया। उन्होंने 'एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रियंका वाड्रा की गैर मौजूदगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, इससे गांधी भाई-बहनों के बीच रिश्तों को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने पार्टी के किसी प्रमुख कार्यक्रम को छोड़ने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा से उनकी गैर मौजूदगी ने भी अटकलों को जन्म दिया था और अब एक और प्रमुख कार्यक्रम से उनकी अनुपस्थिति से यह स्पष्ट है कि पर्दे के पीछे सब कुछ ठीक नहीं है।”

ये भी पढ़े : टीएमसी नेता और मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कोलकाता ठप करने की धमकी दी: भाजपा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments