बलि का बकरा बचा,लोग हादसे के शिकार

बलि का बकरा बचा,लोग हादसे के शिकार

कहते हैं मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है, बकरे की मृत्यु तय थी क्योंकी उसकी बलि दी जाने वाली थी पर एक दुखद हादसे में बकरे की जान तो बच गई पर बलि देने वाला परिवार हादसे का शिकार हो गया .मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अजीब घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी एक पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे सूखी नदी में जा गिरी. षण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हैरानी की बात यह है कि वाहन में सवार बकरा इस हादसे में बच गया, जिसे परिवार पूजन के बाद बलि देने के लिए ले जा रहा था.

हादसा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर चरगवां-जबलपुर रोड पर शाम करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुआ. वाहन में पटेल परिवार के 6 सदस्य सवार थे, जो नरसिंहपुर के दादा दरबार में दर्शन करके और बकरा व मुर्गा को प्रतीकात्मक रूप से चढ़ाने के बाद जबलपुर लौट रहे थे. घर पर आकर यह परिवार चिकन और मटन की दावत करने वाला था.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

पुलिस ने बताया कि कार में एक मुर्गा और एक बकरी भी थी, जिन्हें परिवार पूजा के बाद प्रतीकात्मक बलि के लिए ले जा रहा था. हादसे में मुर्गे की मौत हो गई, जबकि बकरे का कान कट गया, लेकिन वह बच गया. परिवार मुर्गे और बकरे को चढ़ाने के बाद लौट रहा था.

शुरुआती जांच के अनुसार, ड्राइवर ने तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद एसयूवी रेलिंग तोड़कर नदी की सूखी तलहटी में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही चरगवां पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जो घटनास्थल से मात्र 5-7 किलोमीटर दूर है. स्थानीय ग्रामीणों ने तेज आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के मलबे से घायलों को निकाला और शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है.

हादसे में किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (36) की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य सवार, जितेंद्र पटेल (36) और मनोज प्रताप (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है."

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक और घायल चौकीताल गांव के निवासी थे. मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयानों का इंतजार कर रही है, क्योंकि दोनों घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है.

ये भी पढ़े : सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया तोहफा,बना चर्चा का विषय









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments