किरंदुल : लौहनगरी किरंदुल में भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति किरंदुल तत्वाधान में शनिवार शाम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।समिति के उपाध्यक्ष हीराराम निषाद ने शुक्रवार दोपहर 03 बजे बताया कि शोभायात्रा हेतु भव्य रथ एवं 40 फ़ीट के गदा का निर्माण किया गया हैं।सर्वप्रथम कोड़ेनार पंचायत की महिलाओं के द्वारा पूजा अर्चना पश्चात शोभायात्रा रिंगरोड नम्बर चार से प्रारंभ होगा बंगाली कैम्प,रामपुर कैम्प,घड़ी चौक से होते हुए बसस्टैंड से श्री राघव मंदिर पहुंचेगी जहां श्री राघव मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ला ने विधिवत शोभायात्रा में शामिल प्रभु श्री राम ,माता सीता ,एवं बजरंगबली की झांकी के रूपों की आरती उतारी जाएगी।तत्पश्चात शोभायात्रा डीएवी स्कूल से होते शीतला माता मंदिर पहुंची जहां पर महिलाओं ने भव्यस्वागत करते हुए आरती पश्चात शोभायात्रा में शामिल भक्तों को जलपान करवाया जाएगा। शोभायात्रा का समापन गाँधीनगर स्थित हनुमान टेकरी में महाआरती के साथ किया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे



Comments