तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

भारतीय जनता पार्टी और अन्नाद्रमुक यानी AIADMK आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लडेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इस बात का ऐलान कर दिया है। अमित शाह ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि तमिलनाडु में फिर से NDA की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से NDA की जीत होगी। उन्होंने कहा है कि NDA  पलानीसामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

अमित शाह ने बताया गठबंधन का फॉर्मूला

भाजपा और AIADMK की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह और पलानीस्वामी मंच पर मौजूद थे। अमित शाह ने कहा- "आज AIADMK और BJP ने तय किया है कि आने वाला चुनाव, AIADMK, BJP और बाकी दल, NDA के तहत मिलकर लड़ेगी> ये चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर PM मोदी के नेतृत्व में और राज्य में पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मुझे भरोसा है कि आने वाले चुनाव में NDA की सरकार बनेगी। AIADMK के इंटरनल अफेयर्स में हमारा कोई दखल नहीं होगा। बाकी दलों के बारे में AIADMK का नेतृत्व और BJP का क्षेत्रीय नेतृत्व तय करेगा। सीटों की संख्या और सरकार बनाने के बाद मंत्रियों को बंटवारा दोनों ही दल चर्चा करके तय करेंगे। अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है।"

अमित शाह ने आगे कहा- "DMK तमिलनाडु में सनातन धर्म, लैंग्वेज पॉलिसी जैसे मुद्दों को, मूल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए उठा रही है। तमिलनाडु में जनता करप्शन, लॉ एंड आर्डर, दलित और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ जनता वोट करेगी।"

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

क्यों साथ आए भाजपा और AIADMK?

दरअसल, तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा। तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है। ऐसे में भाजपा को भी राज्य में एक मजबूत गठबंधन साथी की तलाश थी। यही कारण है कि बीते कई दिनों से भाजपा और AIADMK के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी थी। हाल ही में पलानीस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। 

ये भी पढ़े : श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली जाएंगी भव्य शोभायात्रा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments