परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर छुरा नगर एवं ग्राम रसेला,हीराबतर सहित पूरे अंचल में हर्षोल्लास पूर्वक हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर छुरा नगर में हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था वहीं पुरुष वर्ग ने हनुमान चालीसा की पाठ की तो महिलाओं ने रामचरित मानस का पाठ किया।
इस दौरान नगर में आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को हलवा,पुड़ी व मिष्ठान का वितरण किया गया। जिसमें नगर के युवाओं सहित नगर के जनप्रतिनिधि व व्यापारियों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
वहीं इसी क्रम में ग्राम पंचायत रसेला में भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। और ग्राम हीराबतर में युवाओं महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने दिन में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया और शाम को कलश यात्रा निकालकर पुरे बाजे गाजे के साथ पटाखा फोड़ते हुए जय श्री राम और जय हनुमान के घोष के साथ पुरे गांव की गलियों का भ्रमण किया गया वहीं रात्रि कालीन कार्यक्रम में चार मानस मंडलियों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। वहीं कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भोग भंडारा का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान बच्चे,बुड़े, महिलाओं सहित जनप्रतिनिधि व व्यापारियों के साथ कृषक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments