सक्ति : थाना मालखरौदा के गुम इंसान क्रमांक 31/2025 की गुम इंसान संदीप भारती पिता स्व. संतोष भारती उम्र 30 साल ग्राम चारपारा की जांच पर गुम इंसान दिनांक 05.12.2025 के रात्रि करीबन 08:00 बजे दीपावली त्यौहार के बाद से गायब है कही पता नहीं चल रहा है, तथा सूचक की मां रामबाई भारती को मृतक की मां सरिता बाई भारती ने बताई की उनका पुत्र संदीप को उसका मंझला बेटा करण कुमार भारती के द्वारा दिनांक घटना को उसके पैसे को लेकर जुआ खेल देने एवं मेरे साथ मारपीट करने पर मेरा मंझला बेटा करण संदीप के साथ मारपीट कर हत्या करके कर मकान के कमरा में दफना कर छिपा दिया है। सूचक अरविंद भारती ग्राम चारपारा की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला सक्ति के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति के निर्देश पर तत्काल सूचना तस्दीक कर शव उत्खनन करने हेतु SDM , FSL टीम , को सूचना देकर तहसीलदार महोदय टीम , CHC टीम, व थाना मालखरौदा पुलिस टीम की उपस्थिति में तहसीलदार मालखरौदा के द्वारा करण भारती निवासी चारपारा को पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना कारीत कर शव को अपने नवनिर्माणधीन मकान के कमरे में गड्ढा खोद कर गाड़ देना बताया। विधिवत शव उत्खनन कार्यवाही पश्चात गवाहों के कथन एवं घटना स्थल निरीक्षण पश्चात मौके पर ही बिना नंबरी अपराध धारा 103(1),238 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
दिनांक 13.04.2025 को ग्राम पंचायत चारपारा में आरोपी करण भारती द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन के दौरान दिनांक 05.12.2024 के रात्रि करीबन 08:00 बजे मृतक संदीप भारती जो सोया हुआ था जिसे लोहे की रॉड से उसके गले में वार कर हत्या कर कर देना,एवं अपने सौतेला पिता रंजीत भारती एवं मां सरिता के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने नवनिर्माणधीन मकान में गड्ढा खोद कर गढ्ढे में दफना दिए, मृतक की मां सरिता द्वारा पुलिस थाना एवं अन्य किसी को बताने से मना करने पर किसी को नहीं बताए थे, दफनाने के बाद ऊपर में रेत के ढेर को इकठ्ठा करके रखे थे। विवेचना के दौरान आरोपियो का कृत्य गंभीर प्रकृति का अपराध होने एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना स्वीकार करने व आरोपीयो के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से उपरोक्त आरोपीगणों को दिनांक 13.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में समस्त थाना स्टॉफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली अचानक करवट,इन जिलों में तेज आंधी के साथ गिरे ओले



Comments