दिगर राज्यों से चोरी गये ट्रको का छत्तीसगढ़ राज्य का फर्जी दस्तोवज तैयार कर विक्रय करने वाले मुख्य 01 आरोपी गिरफ्तार

दिगर राज्यों से चोरी गये ट्रको का छत्तीसगढ़ राज्य का फर्जी दस्तोवज तैयार कर विक्रय करने वाले मुख्य 01 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर  : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जगदीश प्रसाद सिंघानिया निवासी गांधी चौक तिल्दा नेवरा रायपुर के द्वारा थाना खमतराई रायपुर में लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि वर्ष 2022 में आरोपी राजेश यदु जोकि ड्राईवरी काम करते हुए पुराने वाहनों की खरीदी बिक्री काम करता था, आरोपी राजेश यदु से जान पहचान होने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी को पुराने वाहन विक्रय की बातचीत हुई थी। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी मीठू कुमार, धनेश्वर चौधरी, मृणाल सिंह व अन्य के साथ मिलकर पटना बिहार से पुराने ट्रक विक्रय करने संबंधी प्रार्थी से प्रति वाहन 17 लाख 50 हजार रूपये सौदा कर वाहन पूर्व पंजीयन कमांक एन.एल. 08 डी-9054 वर्तमान नम्बर सीजी 12 बीएच 3285 की राशि 16 लाख 50 हजार रूपये, ट्रक पंजीयन कमांक एनएल 08 डी-9055 वर्तमान नम्बर सीजी 12 बीएच-3290 राशि 16 लाख 50 हजार रू., ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 91/7793 वर्तमान सीजी 12 बीएच-3291 राशि 16 लाख 50 हजार रू., ट्रक कमांक एनएल 08 डी-9670 राशि 17 लाख 50 हजार रू.. ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीवाय-5515 राशि 17 लाख रू., ट्रक क्रमांक एनएल 08 डी-9669 राशि 17 लाख, 50 हजार रू., ट्रक ट्रेलर कमांक सीजी 07 सीजे 2114 राशि 17 लाख 50 हजार रू., ट्रक कमांक ऐआर 06 बी-2669 वर्तमान नम्बर सीजी 12 बीजी-5312 राशि 18 लाख रु, ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजे-2125 राशि 18 लाख रू, ट्रक कमांक ऐआर 06 बी-2131 वर्तमान नम्बर सीजी 12 बीजी-6295 राशि 18 लाख रू, ट्रक क्रमांक बीआर-27 जीए-2487 वर्तमान नम्बर सीजी 22 डब्ल्यू-3019 राशि 17 लाख, 50 हजार रू. ट्रक कमांक बीआर 27 जीए-2486 वर्तमान नम्बर सीजी 22 डब्ल्यू 3018 के संबंध में आरोपी राजेश यदु द्वारा अपने अन्य साथी मृणाल सिंह, मीठू कुमार सिंह, चरण सिंह व अन्य के खाते में कुल राशि 02 करोड़ 08 लाख रूपयों को आरोपियों के विभिन्न खातों में ट्रांजेक्शन किया गया था।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?

आरोपी राजेश यदु द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उपरोक्त 12 ट्रको का एनओसी के आधार पर छत्तीसगढ़ प्रांत का फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रार्थी के पास वाहन विक्रय इकरारानामा/बिक्रीनामा तैयार कर विक्रय किया गया था कि प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर आरोपी राजेश यदु एवं अन्य के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान प्रार्थी के पेश करने पर वाहन बिक्री इकरारनामा जप्त किया जाकर थाना खमतराई पुलिस द्वारा 07 ट्रक एवं थाना मुजफ्‌फरपुर बिहार पुलिस द्वारा 05 ट्रक को जप्त किया गया, बाद उपरोक्त ट्रकों के संबंध में थाना मुजफ्‌फरपुर बिहार में पूर्व में चोरी की शिकायत पर से थाना मुजफ्‌फरपुर बिहार पुलिस द्वारा थाना खमतराई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से ट्रक को जप्त किया जाकर मुजफ्‌फरपुर बिहार ले जाया गया है। प्रकरण में आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी। प्रकरण के आरोपी राजेश यदु का पता तलाश कर आरोपी से पूछताछ किया गया जोकि आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों से मिलकर अपराध घटित करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी राजेश यदु को विधिवत गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

नाम आरोपी- राजेश यदु पिता बलदाउ राम यदु उम्र-44 वर्ष साकिन आजाद मार्केट अंगूरी बार के पीछे रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.)

ये भी पढ़े : महोदव एप के पैनलों से ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले 08 अंतर्राज्यीय सहित कुल 14 सटोरिये गिरफ्तार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments