रायपुर : थानो में कई वर्षों से अधिक अवधि के लंबित प्रकरण एवं धारा 173(8) द.प्र.सं. के तहत लंबित प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये श्रीमान पुलिस महानिरीक्षकअमरेश मिश्रा, रायपुर रेंज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेन्द सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को इस प्रकार के प्रकरणों में आरोपियों को पकड़ने एवं प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
घटना 2 वर्ष 09 माह पूर्व की है प्रार्थी रविकांत कटारे पिता सुरेश चंद्र कटारे उम्र 38 वर्ष सा. माना कैम्प वार्ड नं 02 ब्लाक 11 थाना माना कैंप रायपुर छ.ग. का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.07.2023 को 16.49 बजे मै विशेष आसूचना शाखा भवन पुराना पुलिस मुख्यालय थाना सिविल लाईन रायपुर में डयूटी में था उसी समय मेरे मोबाईल नं 9406121409 में किसी अज्ञात व्यक्तिे के द्वारा मोबाईल नंबर 08860040611 से फोन किया तथा कहा कि मै डीबी एस बैंक से बोल रहा हूं । आपने अपना क्रेडिट कार्ड अभी तक चालू नहीं कया है आपके क्रेडिट कार्ड को एक्टीवेट करना है तथा आपके मोबाईल ओटीपी का मैसेज जिसे मैने उसे बताया उसके बाद मेरे मोबाइल में बैंक के हेल्प लाईन नंबर 02266147500 के माध्यम से फोन आया क्या आपके द्वारा ट्रांजेक्शन किया गया है तब मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे क्रेडिट कार्ड से 80580 /- रू का ट्रांजेक्सन हुआ है । जबकि मेरे द्वारा क्रेडिट कार्ड का किसी प्रकार से उपयोग नहीं किया गया है । किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा क्रेडिट कार्ड को एक्टीवेट करवाने के नाम से प्रार्थी से ओटीपी पूछकर डी बी एस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 80580 /- रू निकालकर धोखाधडी किया है । रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के अनुक्रम में सायबर सेल तकनिकी सहायता प्राप्त कर आरोपी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया गया । जिससे ज्ञात हुआ कि आरोपी विपीन कुमार पिता छितई प्रसाद निवसी रायबरेली द्वारा प्रार्थी से छल पूर्वक आनलाईन क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट कराने के नाम पर प्रार्थी के खाते से 80,580 रू खाते से आनलाईन आहरण कर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये थे आरोपी विपीन की पता तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर प्र0आर 0क्र 2591 संजय सिंह के हमराह टीम गठित कर उ0प्र रायबरेली रवाना किया गया जहां से आरोपी विपीन कुमार को पकडा गया एवं गिरफतार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी
– विपीन कुमार पिता छितई प्रसाद उम्र 22 साकिन पुरेमदारदीन पोस्ट जगतपुर जिला रायबरेली उ0प्र0
प्रकरण की विवेचना में si जितेंद्र दुबे,प्रधान आरक्षक संजय सिंह 2591,एवं आरक्षक क्रमांक कमलेश सिंह ,1100 ,सुनील ध्रुव 2409 की अहम भूमिका रही।
ये भी पढ़े : केदारनाथ धाम : केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले निकाली जाती है डोली यात्रा, जानें
Comments