घर मे घुसकर मारपीट का आरोप,2 वर्ष से फरार आरोपी मोहसिन अली गिरफ्तार

घर मे घुसकर मारपीट का आरोप,2 वर्ष से फरार आरोपी मोहसिन अली गिरफ्तार

रायपुर : थानो में कई वर्षों से अधिक अवधि के लंबित प्रकरण एवं धारा 173(8) द.प्र.सं. के तहत लंबित प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक महोदय अमरेश मिश्रा, रायपुर रेंज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेन्द द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी  एवं थाना प्रभारियों को इस प्रकार के प्रकरणों में आरोपियों को पकड़ने एवं प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?

हांसन खान पिता शेख नजीर उम्र 28 वर्ष सा0 राजातालाब नुरानी चैक जेलर चाल रोल ने दिनांक 16.02.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि या एल आई सी आफिस के पास खडा होकर अपनी मां से मोबाईल मे बात कर रहा था उसी समय संकलेन अली बे गुण्डा बोल कर गाली देने लगा उक्त बात को नजर अंदाज कर कर प्रार्थी अपने घर आ गया अनावेदक संकलेन अली , समीर अली, जहीद अली, मौहसीन अली, सभी प्रार्थी के घर घुस कर मां बहन की अश्लील गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया बीच बचाव करने आई हमीदा बेगम आई को भी मारपीट किये है। रिपोर्ट पर पूर्व में 4 आरोपिओ को गिरफ्तार किया जा चुका है , घटना के बाद से आरोपी मोहसिन अली  02 वर्ष से फरार था आरोपी मौहसीन अली उर्फ मौसन उर्फ मुसन अली पिता बाबर अली उम्र 42 वर्ष सा0 राजा तालाब ईरानी डेरा थाना सिविल लाईन रायपुर द्वारा महाराष्ट माध्यप्रदेश मे रिश्तेदारो यहा छिपा रहा जो रायपुर आने की सूचना सूचना मिली ,जिसे गिरफ्तार कर रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपियो के विरूद्व कई मामले दर्ज है जो न्यायालय मे विचाराधीन है।

 पूर्व में गिरफ्तार आरोपी

  01.संकलेन अली पिता हुमायू अली उम्र 20 वर्ष सा0 गोविन्द नगर ईरानी डेरा थाना सिविल लाईन रायपुर।

02.समीर अली पिता सागार अली उम्र 33 वर्ष सा0 राजा तालाब ईरानी डेरा थाना सिविल लाईन रायपुर।

03.जहीद अली उर्फ अमजा पिता फिरोज अली उम्र 28 वर्ष सा0 राजा तालाब ईरानी डेरा थाना सिविल लाईन रायपुर। 

04.मजाहीर हुसैन उर्फ पालू अली  उर्फ पिता बाबर अली  32 साल इमाम बाड़ा राजा तालाब

गिरफ्तार आरोपी - 

5.मौहसीन अली उर्फ मौसन उर्फ मुसन अली पिता बाबर अली उम्र 42 वर्ष सा0 राजा तालाब ईरानी डेरा थाना सिविल लाईन रायपुर।

ये भी पढ़े : आन लाईन क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट कराने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments