शुरू हुई ये चर्चा!नेशनल हेराल्ड का होगा बंटवारा, मेनका और वरुण गांधी को भी मिलेगा हिस्सा

शुरू हुई ये चर्चा!नेशनल हेराल्ड का होगा बंटवारा, मेनका और वरुण गांधी को भी मिलेगा हिस्सा

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व राज्यमंत्री आईपी सिंह ने बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दखल से इसका बंटवारा होना चाहिए.सोशल मीडिया साइट एक्स एक पोस्ट में उन्होंने यह मांग की है.

आईपी सिंह के मुताबिक बंटवारा होने के बाद इसमें मेनका गांधी और वरुण गांधी को भी हिस्सा मिलना चाहिए. आईपी सिंह ने लिखा- नेशनल हेराल्ड आदि जैसी पैतृक संपत्ति गांधी परिवार की है जिसपर स्व0 राजीव गांधी, स्व0 संजय गांधी का बराबर हक रहा है.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?

सपा नेता ने लिखा- ऐसे में अकेले यह सम्पत्ति सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी की कैसे हो सकती है? मेनका गांधी और वरुण गांधी बराबर के हकदार हैं. SC को यह बंटवारा दोनों परिवारों में बराबर का करना चाहिए.

लखनऊ में संपत्ति खाली करने का निर्देश
उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस बार एजेंसी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में स्थित नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को खाली कराने के लिए नोटिस चस्पा किया है. यह संपत्ति व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स है जिसकी कीमत करीब 64 करोड़ रुपये आंकी गई है. ईडी ने यह कार्रवाई 9 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के तहत की है.

एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर नवीन राणा की ओर से नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय के निर्देश पर यह नोटिस जारी किया गया. इसके बाद ईडी की टीम लखनऊ पहुंची और संपत्ति पर कब्जा खाली कराने का आदेश बोर्ड पर चस्पा कर दिया.

बता दें नेशनल हेराल्ड का मामला उस वक्त फिर सुर्खियों में आया जब ईडी ने चार्जशीट में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और रायबरेली से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का भी नाम बतौर आरोपित शामिल किया.

ये भी पढ़े : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर गला दबाकर की पति अमित की हत्या,फिर बिस्तर में छोड़ा जहरीला सांप









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments