परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : गुरुवार शाम 4:30 लगभग 40 सवार को लेकर जा रही एक बस अचानक असंतुलित होकर खेत में जाकर पलट गई। बस पलटते ही बस में सवार लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया। गनीमत रही कि सभी सवार सुरक्षित बच गए, वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है।जानकारी अनुसार मैनपुर विकासखंड के उरमाल और सरगीगुड़ा के बीच यह घटना घटित हुआ है,
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं?
खरियार से झरिगांव 40 सवारी को लेकर जब जा रही थी तो उरमाल और सरगीगुड़ा के पास असंतुलित होकर खेत में जाकर पलट गई। सवारी के चिल्लाने का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद को दौड़े और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। सुखद संयोग की बात है कि किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं लगी।
Comments