डौडी लोहारा : अपनी एक सूत्री मांग को लेकर बैठे पंचायत सचिवों की आज हड़ताल का एक माह पूरा हो गया वही आज क्रमिक भूख हड़ताल के अंतर्गत अजय कुमार उर्वासा नरसी सहारे रूपचंद यदुवंशी प्रेमलाल भूआर्य फनेश सेवता बैठे रहे वही ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष चुन्नू राम सिंंनहा ने कहा है कि सरकार को हमारी मांग जल्दी-जल्दी पूरा करना चाहिए हम अपनी जायज मांग को लेकर हड़ताल में बैठे हैं हड़ताल में आज बैठने वाले में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मेनन सिंह अटल देवलाल मालेकर द्वारका प्रसाद चौधरी खिलावन ठाकुर जितेंद्र मालेकर बलदेव प्रसाद देवांगन सरोज केराम भूपेंद्र कुमार यादव पवन कुमार लक्ष्मण पटेल योगेश कुमार साहू टूमन लाल विदेश कुमार जगनायक हेमंत केसरिया गोविंदराम साहू विष्णु राम हूमन लाल साहू शिवकुमार साहू भागवत साहू भूपेंद्र देशमुख और विभिन्न ग्राम पंचायत के सचिव आज हड़ताल में बैठे ।
Comments