दुर्ग SSP जितेंद्र शुक्ला हैं सबसे अमीर,जानें किस SP के पास कितनी हैं संपत्ति

दुर्ग SSP जितेंद्र शुक्ला हैं सबसे अमीर,जानें किस SP के पास कितनी हैं संपत्ति

रायपुर :  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में 110 IPS अफसरों प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी थी। यह सभी अफसर SP, SSP, DIG, IG, ADG और DGP के पोस्ट पर हैं। जानकारी के अनुसार मंत्रालय को भेजे गए ब्यौरे के मुताबिक प्रदेश के 33 SP में सिर्फ 15 ने जानकारी दी है, जबकि 17 ने नहीं दी। रिकॉर्ड में निल लिखा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों 

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक 33 जिलों के पुलिस अधीक्षकों में इस समय दुर्ग SSP जितेंद्र शुक्ला सबसे अमीर हैं। उनके पास करीब 2 करोड़ 10 लाख की संपत्ति है। वहीं GPM एसपी भावना गुप्ता के पास सबसे कम सिर्फ 16 लाख की संपत्ति है। रिकॉर्ड के मुताबिक धमतरी, बिलासपुर और दंतेवाड़ा के एसपी ने अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी नहीं दी है, जबकि 5 जिलों के SP के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है। वहीं 10 SP के पास खुद का मकान नहीं है, लेकिन सभी लखपति हैं।

 

 

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments