सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर नहर रोड में एक व्यक्ति द्वारा ले जाया जा रहा अवैध शराब को लखनपुर पुलिस ने जप्त कर आरोपी के विरुद्ध नीति गत कार्यवाही किया है। 17 अप्रैल दिन गुरुवार को गस्त कर रहे पुलिस को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि एक युवक कुंवरपुर के पास नहर रोड से होते हुए लखनपुर की ओर अवैध महुआ शराब ले कर जा रहा है।
सूचना तस्दीक हेतु पुलिस मौके पर पहुंची और दो गवाहों के समक्ष आरोपी नारसिंह राजवाड़े उर्फ चाकलेट आ0 रामकुमार उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम लटोरी को एक प्लास्टिक जर्किन में हांथ भट्ठी से बने 3 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 3 सौ रुपये सहित पकड़ा। शराब आयात निर्यात बेचने की वैध दस्तावेज मांगी गई युवक द्वारा कोई जायज दस्तावेज पेश नहीं किया गया।धारा 94 बीएनएस के तहत नोटिस दिया गया युवक के द्वारा शराब से संबंधित पास परमिट अधिकार पत्र अवैध शराब आयात निर्यात बेचने का जायज दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिया गया। पुलिस ने मामले में युवक का कृत्य सदर धारा 34(1) क आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों
Comments