नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले स्थित एक आश्रय गृह का दौरा किया और मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने उनके साथ अपने अनुभव साझा किए, जिसमें जबरन घरों से निकाले जाने, घर जलाने और यौन उत्पीड़न जैसी गंभीर घटनाएं शामिल थीं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों
रहाटकर ने कहा कि महिलाओं ने अत्यधिक पीड़ा झेली है और ऐसे मामलों में समाज को अधिक संवेदनशील बनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "हर किसी को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और यह संवेदनशीलता ही महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित कर सकती है। इस तरह की स्थिति तब होती है जब संवेदनशीलता की कमी होती है।" उन्होंने पीड़ित महिलाओं को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
Comments