दंतेवाड़ा : व्यापारी की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक चली गोली,इलाके में हड़कंप 

दंतेवाड़ा : व्यापारी की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक चली गोली,इलाके में हड़कंप 

दंतेवाड़ा :  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक व्यापारी की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक चली गोली ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. हादसे में एक ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक के पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों 

जानकारी के मुताबिक, जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़ अपनी लाइसेंसी पिस्टल की सफाई के लिए शुक्रवार सुबह तेल लेने गया हुआ था. इस दौरान देवकरण बाजार के पास स्थित एक ऑटो पार्ट्स संचालक प्रमोद तोमर को पिस्टल दिखा रहा था. तभी अचानक पिस्टल से गोली चली और दुकानदार के पेट में लगी. हादसे में दुकान मालिक प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिला अस्पताल से घायल को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घायल युवक के पेट से गोली निकाली जा चुकी है, हालांकि हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पिस्टल को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़े : मुस्लिम पक्ष ने वक्फ एक्ट पर अपनी तरफ से पक्ष रखने के लिए पांच वकीलों के नाम जारी किए









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments