दुर्ग : पुलिस आरक्षकों को से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : पुलिस आरक्षकों को से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग :  पार्टी मना कर लौट रहे पांच युवकों ने दबंगई दिखाते हुए दो पुलिस आरक्षकों को जमकर मारपीट कर दी। सभी 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 121 (1) 132 बीएनएस, 190, 191, 221, 296, 324, 351 (4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है।

अंजोरा पुलिस ने बताया कि पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक प्रदीप कुरें बुधवार की रात 9.45 बजे ड्यूटी के सामने बने लिए घर से निकला था। इस दौरान चौकी के सामने बने कट से चौकी की ओर मुड़ रहा था। तभी थार वाहन से तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से खन्ना ढाबा से वाहन में आ रहे युवकों की वाहन आरक्षक की बाइक से टकरा गई। इस दौरान मकान नंबर 15/35 स्ट्रीट 35 वार्ड 11 शांति नगर निवासी श्रीजल सोनी उर्फ पुनीत पिता राजेश सोनी 20 वर्ष, मकान 120 स्ट्रीट 1 शांति नगर जशकरण सिंह पिता जशवंत सिंह 20 वर्ष, वार्ड 11 मकान नंबर 334 स्ट्रीट नंबर 5 शांति नगर जशराज सिंह पित्ता सतनाम सिंह 20 वर्ष, हातसिंग बोर्ड कैलाश नगर सरस्वती शिशु मंदिर के पास जामुल, अनुराग तिवारी पिता वीरेन्द्र तिवारी 21 वर्ष, साकेत नगर कोहका निवासी यशराज सिंह रंधावा पिता निर्मल सिंह रंधावा 19 वर्ष पहुंच गए। आरक्षक प्रदीप के साथ गाली गलौज मारपीट करने लगे। इस दौरान आरक्षक अपनी जान बचाते हुए थाने की ओर आया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में

जहां युवकों ने आरक्षक पर हमला कर दिया। इसे देखर पुलिस चौकी में दूसरा आरक्षक हितेन्द्र निषाद उसे बचाने पहुंचा तो आरोपी युवकों ने उसकी भी वर्दी फाड़कर जमकर पिटाई कर दी। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए। एसपी जितेन्द्र शुक्ला को घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार रात को ही अंजोरा चौकी पहुंकर मामले की जांच में जुट गए। फरार 5 युवकों के बारे में जानकारी हासिल कर आरक्षकों के साथ मारपीट कर दंबगई दिखाने वाले युवकों को 24 घंटे के भीतर सलाखों के को भेज दिया। एसपी शुक्ला ने  पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर बुधवार रात को ही जगह-जगह दबिश देकर 5 युवकों को एक साथ गिरफ्तार भी किया गया।

ये भी पढ़े : देशभर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने,कोरबा में भाजयुमो का विशाल प्रदर्शन







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments