उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लेकर खाचरियावास की टिप्पणी से भड़का राजपूत समाज

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लेकर खाचरियावास की टिप्पणी से भड़का राजपूत समाज

कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अमर्यादित टिप्पणी पर राजपूत समाज भड़क गया है. दअरसल, खाचरियावास ने राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी.पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब खाचरियावास ने जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि सरकार ने गोविंद देवजी मंदिर के लिए आवंटित 100 करोड़ रुपये की राशि काट दी. जबकि आईफा अवार्ड्स के लिए सरकार ने उतनी ही राशि खर्च की.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में

राजपूत सभा ने लिखी चिट्ठी

इसी दौरान उन्होंने दीया कुमारी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे पूरे समाज में आक्रोश फैल गया. अब राजपूत सभा ने पत्र लिखकर पूर्व मंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की है.

'समाज की मर्यादा का भी ध्यान रखना प्रथम कर्तव्य'

पत्र में लिखा गया, "खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आप जैसे नेता पार्टी तुष्टिकरण के लिए राजपूत समाज की मर्यादा को खराब करे यह बिल्कुल भी आपको शोभा नहीं देता. पार्टी पॉलिटिक्स करना आपका अधिकार है लेकिन इसके साथ ही समाज की मर्यादा का भी ध्यान रखना आपका प्रथम कर्तव्य है."

'अपने शब्दों को वापस लें'

राजपूत सभा ने आगे कहा, "आपके इस बयान से राजपूत समाज बहुत आहत हुआ है. नारी की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. हम आपकी अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं. अत: आप सार्वजनिक रूप से अपने इस वक्तव्य पर खेद प्रकट करते हुए अपने शब्दों को वापस लें."

बता दें कि खाचरियावास और दीया कुमारी दोनों ही राजपूत समाज से ताल्लुक रखते हैं. डिप्टी सीएम दीया जयपुर के आखिरी महाराज मानसिंह द्वितीय की पोती हैं.

खाचरियावास इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके घर पर ईडी ने छापा मारा था. इस कार्रवाई पर उन्होंने कहा था कि मुझे सबका इलाज करना आता है. मैं डरने वालों में से नहीं हूं.

ये भी पढ़े : रॉबर्ट वाड्रा की जीरो से करोड़ों कमाने की कला









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments