सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,ESIC ने इतने पदों पर निकाली भर्ती जानें कैसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,ESIC ने इतने पदों पर निकाली भर्ती जानें कैसे करें आवेदन

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने स्पेशलिस्ट ग्रेड- 2 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ सही पते पर भेजना होगा। विभिन्न क्षेत्रों के लिए एप्लीकेशन एड्रेस अलग-अलग निर्धारित किया गया है। मध्य प्रदेश क्षेत्र के लिए उम्मीदवार “क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआईसी, पंचदीप भवन नंद नगर, इंदौर 452011” पर अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

रिक्त पदों की संख्या कुल 558 है। जिसमें से स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 सीनियर स्केल के लिए 155 और जूनियर स्केल के लिए 403 पद खाली हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ रेगुलर ईएसआईसी स्टाफ और एक्स सर्विसमैन को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है। उम्मीदवार डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर के चेक के फीस का भुगतान कर सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है, आवेदन से पहले की पढ़ने की सलाह दी जाती है।

कौन भर सकता है फॉर्म?

सीनियर स्केल स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और 5 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं जूनियर स्केल स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव या पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा डिग्री के साथ 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा 26 मई 2025 तक अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि एससी/ एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट आयु सीमा में प्रदान की जाएगी। इसके अलावा लैंग्वेज टेस्ट भी लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया और वेतन

उम्मीदवारों का चयन सिलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस दौरान उन्हें ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट या सर्टिफिकेट लाने की जरूरत होगी। जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए कट-ऑफ 100 में 50, ओबीसी के लिए 45, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 40 होगा। स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 सीनियर स्केल को लेवल 12 के तहत 78,800 रुपये और जूनियर स्केल स्पेशलिस्ट ग्रेट-2 को 67,700 रुपये तक वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़े : कहां खो जाती है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले कलमकारों की घटनाएं









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments