PBKS vs RCB  : विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक,IPL में बना दिया एक और बड़ा रिकॉर्ड

PBKS vs RCB : विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक,IPL में बना दिया एक और बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली :  चेज मास्‍टर विराट कोहली की नाबाद फिफ्टी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्‍स को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही आरसीबी ने पंजाब से पिछली हार का बदला भी ले लिया। शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा था।

आज बेंगलुरु की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उन्‍होंने 54 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के साथ ही 1 छक्‍के की मदद से नाबाद 73 रन जड़ दिए। इसके साथ ही कोहली ने इतिहास रच दिया। उन्‍होंने डेविड वॉर्नर को पछाड़कर आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्‍यादा 50 प्‍लस स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। पहले सीजन से आरसीबी का हिस्‍सा रहे विराट ने लीग मे अब तक 67 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाया है। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 66 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर किया था। कोहली ने लीग में अब तक 260 मैच खेले हैं और 252 पारियों में 39.25 की औसत और 132.28 की स्‍ट्राइक रेट से 8321 रन बनाए हैं। विराट ने लीग में अब तक 8 शतक भी लगाए हैं। आईपीएल में उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 113 रन है।

आईपीएल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

  1. 67 बार: विराट कोहली (8 शतक)
  2. 66 बार: डेविड वॉर्नर (4 शतक)
  3. 53 बार: शिखर धवन (2 शतक)
  4. 45 बार: रोहित शर्मा (2 शतक)
  5. 43 बार: केएल राहुल (4 शतक)
  6. 43 बार: एबी डिविलियर्स (3 शतक)

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्‍यादा 33 रन की पारी खेली। जवाब में आरसीबी ने 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। 18वें सीजन में यह पंजाब की 5वीं जीत है। जीत के हीरो विराट कोहली रहे।

ये भी पढ़े : छोटो के बाद बड़ो की बारी: पूर्व DGP की हत्या पत्नी पे शक









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments