खैरागढ़ में कांग्रेस की खैर नही दिया जिला अध्यक्ष ने इस्तीफा

खैरागढ़ में कांग्रेस की खैर नही दिया जिला अध्यक्ष ने इस्तीफा

 खैरागढ़ :  राजनीति में ‘अंदर की बात’ अक्सर बाहर देर से आती है, लेकिन खैरागढ़ में कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब किसी पर्दे में नहीं रही. कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकरे ने पद से इस्तीफा देकर उस वर्चस्व की लड़ाई पर मुहर लगा दी है, जिसकी सुगबुगाहट राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से थी.

ठाकरे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे पत्र में ‘व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों’ का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारों का कहना है कि यह सिर्फ दिखावटी कारण हैं. असल वजह पार्टी के भीतर चल रही रस्साकशी और अहम की जंग है, जिसने संगठन को भीतर से खोखला कर दिया.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

छुईखदान निवासी ठाकरे को जब खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी, तब से ही संगठन में दरारें दिखाई देने लगी थीं. विरोध की फुसफुसाहट कभी बैठक से बाहर नहीं आई, लेकिन अंदर ही अंदर असंतोष की आग सुलगती रही. ठाकरे ने हरसंभव कोशिश की कि तीनों क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाया जाए, लेकिन ‘ईगो’ की दीवारें न टूट सकीं.

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में एक विवाह समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट ने आग में घी डालने का काम किया. तभी से ठाकरे के मन में इस्तीफे का विचार और मजबूत हो गया था, जो अब जाकर सामने आया है.

ठाकरे का इस्तीफा कांग्रेस संगठन के लिए सिर्फ एक पद खाली होने की खबर नहीं है, बल्कि यह उस गहरे संकट का संकेत है, जिसमें खैरागढ़ की कांग्रेस डूबी हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस संकट से निपटने के लिए क्या कदम उठाता है – संगठन को बचाने की कोई ठोस रणनीति आएगी या फिर अंदरूनी लड़ाइयों में पार्टी और नीचे गिरती जाएगी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments