पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले हमलावरों में से एक की तस्वीर सामने आई है। जिसमें आतंकी हाथ में हथियार और पठानी सूट पहने दिख रहा है। सुरक्षा एजेंसी इस तस्वीर से जुड़े सभी संदिग्ध की जांच में जुट गई हैं। जानकारी दे दें कि बीते दिन दोपहर 3 बजे के आसपास कुछ आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन के एक रिसॉर्ट पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए और 13 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं।
सुरक्षा बल जुटा रहे आंतकी का जानकारी
हमले के दौरान की यह तस्वीर बताई जा रही जो पहलगाम आतंकी हमले में शामिल एक आतंकी की है। आतंकी के हाथों में हथियार और साथ में पठानी सूट में है, हालांकि यह फोटो आतंकी की पीठ की ओर से ली गई है, लेकिन यह सुरक्षाबलों की काफी मदद कर सकती है। तस्वीर जम्मू कश्मीर पुलिस, CRPF और सेना को कल देर रात क़रीबन 1-2 बजे के बीच भेजी है और कहा गया है कि इस पर ध्यान रखते हुए ऐसे क़द काठी के सभी संदिग्ध की जांच करें और जानकारी इकट्ठा करें।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी
इधर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च अभियान शुरू कर दी। इसी बीच पाकिस्तान की ओर से 2-3 आतंकियों ने उरी की ओर से घुसपैठ की कोशिश की। अभी भी क्षेत्र में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है।
एनआईए की टीम ने घायलों के की मुलाकात
इधर एनआईए की टीम आगे की जांच के लिए पहलगाम क्षेत्र पहुंच चुकी है और उन्होंने अस्पताल में पीड़ितों से भी मुलाकात की है और हमले से जुड़ी जानकारी भी इकट्ठा की। वहीं, सुबह सऊदी अरब से लौटे पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले सीसीएस की बैठक की और रणनीति पर बात की।
ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 23 अप्रैल 2025 : जानें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंकफल



Comments