पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा,मास्टरमाइंड है सैफुल्लाह, कैसे रची खूनी साजिश

पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा,मास्टरमाइंड है सैफुल्लाह, कैसे रची खूनी साजिश

पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है-आर्मी सूत्रों के मुताबिक लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और सैफुल्लाह ने ही इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। सैफुल्लाह पिछले दो महीने से इस हमले की प्लानिंग में जुटा था और इस सिलसिले में उसने दो बार पाकिस्तानी आर्मी कैंप का दौरा किया था। कल यनी मंगलवार को आतंकी हमले के बाद TRF ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, बता दें कि TRF कुछ और नहीं लश्कर ए तैयबा का मुखौटा है और यह 2019 में अस्तित्व में आया था।

सैफुल्लाह ने ही रची थी खूनी साजिश

खैबर पख्तूनख्वा में आयोजित एक सभा में सैफुल्लाह ने कहा था, 'आज दो फरवरी है और आज मैं वादा करता हूं कि दो फरवरी 2026 तक हम कश्मीर पर कब्जा करने की पूरी कोशिश करेंगे। उसने ऐलान किया था कि आने वाले दिनों में हमारे मुजाहिदीन कश्मीर में हमले तेज कर देंगे।' उम्मीद है कि 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर आजाद हो जाएगा। बता दें कि इस सभा का आयोजन पाकिस्तान सेना और आईएसआई ने किया था, जिसमें खुलेआम भारी संख्या में हथियारबंद आतंकी मौजूद थे।

आखिर ये सैफुल्लाह कौन है

सैफुल्लाह लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद का बेहद करीबी है और लश्कर का डिप्टी चीफ है। उसका पूरा नाम सैफुल्लाह खालिद है, जिसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है। लश्कर का मुखौटा माने जाने वाले TRF और PAFF का गठन सैफुल्लाह ने ही किया है। भारत के खिलाफ कई हमलों में इसका नाम आ चुका है। ये न केवल हाफिज सईद बल्कि पाकिस्तानी सेना का भी लाडला है। सैफुल्लाह पाकिस्तानी सेना के लिए भड़काऊ भाषण देता है और दो महीने पहले उसने पाकिस्तानी पंजाब के कंगनपुर में पाकिस्तानी सेना के बटालियन में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने उसपर फूल बरसाए थे।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments