पहलगाम आतंकी हमले पर राज ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया,हमले की कड़ी निंदा की

पहलगाम आतंकी हमले पर राज ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया,हमले की कड़ी निंदा की

जम्मू-कश्मीर  : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से इस हमले की निंदा की है.

राज ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' लिखा कि 'एमएनएस की ओर से इस हमले में जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि. यह घटना अत्यंत गंभीर है और इस कठिन समय में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.'

 ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे 

राज ठाकरे ने लिखा, "केंद्र सरकार को इन हमलावरों का ऐसा बंदोबस्त करना चाहिए कि आने वाली दस पीढ़ियां भी इस घटना को याद कर कांप उठें. 1972 में म्यूनिख ओलंपिक के दौरान जब फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इजरायली खिलाड़ियों पर हमला किया था, तब इजरायल ने उन आतंकवादियों और इस हमले के सूत्रधारों को इस प्रकार खत्म किया था कि लंबे समय तक फिलिस्तीनियों के दिलों में दहशत घर कर गई थी. भारत और इजरायल के संबंध मजबूत हैं."

आतंकवादियों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए- राज ठाकरे

एमएनएस प्रमुख ने आगे लिखा, "केंद्र सरकार को इजरायल की तरह कदम उठाकर इन आतंकवादियों और उनके हर समर्थक को जड़ से खत्म कर देना चाहिए, ऐसी हम अपेक्षा करते हैं. इस हमले के बारे में पढ़ते समय एक बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई. एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि हमलावर गोली चलाते समय सामने वाले का धर्म पूछ रहे थे. यह तुम्हारी गुंडागर्दी?"

हम सब हिंदू एकजुट होकर खड़े होंगे- राज ठाकरे

ठाकरे ने कहा, "जैसा कि मैं अपने भाषणों में बार-बार कहता हूं, इस देश में अगर हमारे हिंदुओं पर कोई हमला करेगा, तो हम सब हिंदू एकजुट होकर उनके खिलाफ खड़े होंगे. इन हमलावरों के पीछे जो भी मास्टरमाइंड छिपे हैं, उन्हें हमारी ताकत का एहसास होना ही चाहिए."

'कौन वहां जमीन खरीदेगा'

राज ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाया. इसके बाद कश्मीर में हालात कुछ हद तक सामान्य हो रहे थे और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही थी. लेकिन अब अगर ऐसे हमले होने लगेंगे, तो कौन वहां जमीन खरीदेगा, व्यवसाय शुरू करेगा? इसलिए केंद्र सरकार को इस बात पर गंभीरता से विचार कर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.

सरकार के साथ खड़ी रहेगी एमएनएस- राज ठाकरे

अंत में उन्होंने लिखा, "हमें विश्वास है कि सरकार इस पूरे प्रकरण में कठोर कदम उठाएगी और इस देश के सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े रहेंगे. सरकार को एक ही बार ऐसा प्रहार करना चाहिए कि फिर कोई सवाल ही न उठे. बाकी दलों के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना निश्चित रूप से सरकार के साथ खड़ी रहेगी."

ये भी पढ़े : Pahalgam Attack: लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी ने दी भावुक विदाई

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments