पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिश बाजार विधानसभा क्षेत्र के अमृत क्षेत्र के सिकंदरपुर में मंगलवार रात को पहला दे रहे दो युवकों पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर ग्रामिणों में जबरदस्त हंगामा किया और पूरे इलाके को जाम कर दिया है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ ही रैफ को उतारा गया है। मृतक की पहचान शिबू मंडल और घायल की पहचान सूर्य मंडल के रूप में हुई है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
जानकारी के मुताबिक वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए गांव के लोगों ने पहरा देने का निर्यण लिया था। मंगलवार रात को शिबू मंडल और सूर्य मंडल पहरा दे रहे थे। रात को बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। धारदार हथियार से दोनों पर हमला बोल दिया। इसमें शिबू मंडल की मौत हो गई जबकि सूर्य मंडल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सिकंदरपुर इलाके में भारी तनाव है। लोग सड़कों पर उतर आए और मालदा-मानिक चौक रास्ते को बंद कर दिया। तनाव को देखते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस बल और रैफ को उतार दिया है। पुलिस और गांववासियों के बीच धक्का-मुक्की होने की भी खबर आ रही है।

Comments