पहलगाम आंतकी हमले पर खौला मनोज मुंतशिर का खून, कहा- हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए...

पहलगाम आंतकी हमले पर खौला मनोज मुंतशिर का खून, कहा- हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए...

मनोज मुंतशिर ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, "बधाई हो! ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगीं।पहलगाम में आपका बेटा या भाई नहीं मारा गया, लेकिन कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे, कोलकाता में मारे जाओगे, गोधरा में मारे जाओगे, दिल्ली और मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे।"

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

'उंगलियां फड़फड़ा रही हैं न मुझे गालियां देने के लिए'

मनोज मुंतशिर ने आगे कहा, "अगर तुमने तय ही कर लिया है कि तुम शेर नहीं, बकरे हो तो कटने के लिए भी तैयार रहो। नंबर बस आने ही वाला है। एक आइडिया है मेरे पास। हर हर महादेव बोलकर तुम एक तो हो नहीं सकते तो अल्लाह हू अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो। कलमा ही सीख लो। जान तो बच जाएगी। सिर तो धड़ से अलग नहीं होगा। बुरा लग रहा है न? उंगलियां फड़फड़ा रही हैं न मुझे गालियां देने के लिए, जितनी उंगलियां फड़फड़ा रही हैं अगर तुम्हारी भुजाएं उतना फड़कती तो 25 निर्दोष हिंदुओं की हत्या न होती।"

'ये मत कहना कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता'

मनोज मुंतशिर ने अपनी बात समझाते हुए आगे कहा, 'दिक्कत ये है कि तुम अब भी नहीं समझोगे। मैं कहूंगा, हिंदू खतरे में हैं, तुम कहोगे, ये आरएसएस वाला है। मैं कहूंगा, बटोगे तो कटोगे। तुम कहोगे, भाजपा का चमचा है। सुनो ये तो कहना ही मत कि आतंकवाद का कोई मजहब और मुल्क नहीं होता।'

'बता दीजिए कि बाप कौन है'

मनोज मुंतशिर यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए। हमारी दिक्कत आतंकवाद नहीं, पाकिस्तान की आर्मी है। उन्हें बता दीजिए कि बाप कौन है।'

ये भी पढ़े : कश्मीर आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका,दी श्रद्धांजलि









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments