सर्वे में हुए खुलासे ने उड़ा दिए होश,40 साल में 94 फीसदी बढ़ गई इस राज्य मे मुस्लिमों की आबादी

सर्वे में हुए खुलासे ने उड़ा दिए होश,40 साल में 94 फीसदी बढ़ गई इस राज्य मे मुस्लिमों की आबादी

कर्नाटक  : कर्नाटक से आई एक नई सर्वेक्षण रिपोर्ट ने राज्य की राजनीति में तूफान ला दिया है। सूबे में मुसलमानों और अनुसूचित जातियों की आबादी में भारी वृद्धि हुई है, जबकि वीरशैव-लिंगायत समुदाय में मामूली वृद्धि देखी गई है। कर्नाटक में किए गए जाति जनगणना सर्वेक्षण के अनुसार, मुस्लिम आबादी में 90 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि लिंगायत आबादी में एकल अंक की वृद्धि देखी गई।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

एक रिपोर्ट के अनुसार, 1984 में वीरशैव-लिंगायत समुदाय राज्य की आबादी का लगभग 17 प्रतिशत था। वहीं, नए सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2015 तक यह समुदाय घटकर 11 प्रतिशत रह गया। सर्वेक्षण के इन नतीजों ने इस समुदाय के प्रमुख नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। 984 में किए गए वेंकटस्वामी आयोग के सर्वेक्षण में लिंगायत समुदाय की आबादी 61 लाख 14 हजार 466 थी और राज्य में उनका प्रतिशत 16.92 था। जबकि 2015 में हुए सर्वेक्षण में यह आबादी 66 लाख 35 हजार 233 पहुंच गई और राज्य में इनका प्रतिशत 11.09 प्रतिशत था। इस तरह इस समुदाय की आबादी में 8.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसके बाद अगर अनुसूचित जाति की बात करें तो 1984 में इस समुदाय की आबादी 57 लाख 31 हजार 27 थी और राज्य में इनका प्रतिशत 15.86 था, जो 2015 में बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 29 हजार 347 हो गई और राज्य में प्रतिशत 18.27 हो गया। इनकी आबादी में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वोक्कालिगा समुदाय को देखें तो 1984 में इनकी आबादी 42 लाख 19 हजार 520 थी और इनका प्रतिशत 11.68 था। 2015 में इस आबादी की संख्या 61 लाख 68 हजार 652 थी और प्रतिशत 10.31 था। इस समुदाय की आबादी में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़े : CGPSC घोटाला: रिश्वत में बिके सपने CBI जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments