आईपीएल 2025 का 43वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में 25 अप्रैल को सीएसके टीम के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए अभी तक आईपीएल का 18वां सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है और अभी वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी भी स्थिति कुछ ऐसी ही देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने भी 8 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 को ही जीता है। ऐसे में इस मैच में जिस भी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा अधिक देखने को मिलता है। मुकाबला आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजों के लिए धीमी होती इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि यदि मैच में ओस आती है तो इससे रन बनाना दूसरी पारी के दौरान थोड़ा आसान हो सकता है। इस पिच पर 160 से अधिक का स्कोर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि बनाती है तो उसके लिए मुकाबला जीतना थोड़ा आसान हो जाता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स - शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
हेनरिक क्लासेन और नूर अहमद के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए स्पिनर नूर अहमद के चार ओवर्स काफी अहम रहने वाले हैं। पिछले कुछ मैचों में नूर की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर देखने को मिली है, जिसमें वह वापस चेन्नई की पिच पर पहुंचने के साथ अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाना चाहेंगे। ऐसे में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं उसपर इस मैच का परिणाम काफी कुछ सीएसके के लिए निर्भर करेगा। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए हेनरिक क्लासेन किस तरह का खेल दिखाते हैं वह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती है अपने नाम
इस मुकाबले के संभावित परिणाम को लेकर बात की जाए तो सीएसके का पलड़ा उनके होम ग्राउंड पर हमेशा भारी देखने को मिला है, जिसमें भले ही उनका फॉर्म इस सीजन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद सीएसके को कोई भी टीम हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकता है। वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें साफतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी दिखाई देता है। सीएसके और हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 6 मैच जीतने में सकी है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़े : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स : आरसीबी ने 11 रनों से मैच किया अपने नाम
Comments