Volkswagen ने तीन इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को पेश किया,एडवांस फीचर्स से होंगी लैस

Volkswagen ने तीन इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को पेश किया,एडवांस फीचर्स से होंगी लैस

 वर्तमान में चीन में 2025 शंघाई मोटर शो चल रहा है। यहां पर दुनिया भर की कंपनियां अपनी नई कार से लेकर भविष्य में आने वाली गाड़ियों को पेश कर रही है। इस शो में Volkswagen ने अपनी तीन गाड़ियों को पेश किया है, वो भी इलेक्ट्रिक। कंपनी ने सभी के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है, जिन्हें आने वाले वर्षों में सड़कों पर चलते हुए देखा जा सकता है। आइए इन तीन इलेक्ट्रिक कार ID. Era, ID. Evo और ID. Aura के बारे में जानते हैं और इनमें क्या कुछ मिलने वाला है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

तीन में दो इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट

Volkswagen ने 2025 शंघाई मोटर शो में दो इलेक्ट्रिक UV कॉन्सेप्ट ID. Era और ID. Evo को पेश किया है। वहीं, ID. Aura एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान है। इन तीनों इलेक्ट्रिक कार को चीन बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ID. Era को SAIC Volkswagen, ID Evo को Volkswagen Anhui और ID. Aura को FAW-Volkswagen ने डिजाइन किया है।

यह सात सीट वाली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट है। इसमें बॉक्सी और टेक्स्टबुक SUV सिल्हूट दिया गया है, जिसमें स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन के साथ फ्लैट फ्रंट फेशिया और ग्लास एरिया के लिए ब्लैक-आउट इफेक्ट दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 300 किमी तक की रेंज देगी।

यह भी एक बड़ी इलेक्ट्रिक SUV है, लेकिन इसे युवाओं को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक स्पोर्टी कार होने वाली है। इसमें कम बॉक्सी अपील और बेहतरीन फेशिया दिया गया है, जिसमें LED DRL एलिमेंट दिए गए हैं। इसमें हेडलाइट्स स्लीक है। इस स्पोर्टी इलेक्ट्रिक एसयूवी को आकर्षक प्रदर्शन के लिए 800V आर्किटेक्चर के जरिए संचालित किया जाता है।

यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान है जिसका डिजाइन काफी बेहतरीन दिया गया है। इसमें बेहतरीन लाइटिंग सेटअप और शीट मेटल पर शार्प लाइन्स दी गई है। ID. Aura कंपनी के नए CMP स्केटबोर्ड (कॉम्पैक्ट मेन प्लेटफ़ॉर्म, PSA के CMP स्केटबोर्ड से संबंधित नहीं) पर आधारित पहला वाहन है।

एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Volkswagen की इन तीनों इलेक्ट्रिक कार में कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। यह तीन इलेक्ट्रिक कारें उस 30 नई कारों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें साल 2027 के अंत तक चीन में लॉन्च की जाएगी। इन 30 से से 20 गाड़ियों को न्यू एनर्जी व्हीकल्स के रुप में वर्गीकृत किया गया है, जिनमें द्ध इलेक्ट्रिक वाहन, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन और रेंज-विस्तारित इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं।

ये भी पढ़े : खुशबू वाले फोन की पहली सेल शुरू हो चुकी है,जाने इस फोन की खासियत?







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments