गेहूं कटने के बाद खेत है खाली? अब धान की रोपाई से पहले अपनाएं ये टिप्स, कम लागत में होगा जोरदार मुनाफा

गेहूं कटने के बाद खेत है खाली? अब धान की रोपाई से पहले अपनाएं ये टिप्स, कम लागत में होगा जोरदार मुनाफा

इन दिनों किसान गेहूं की फसल की कटाई कर रहे हैं. गेहूं की कटाई के बाद किसानों के खेत खाली हो रहे हैं. कई किसान गेहूं की फसल के बाद हरी खाद तैयार करते हैं. तो कई किसान दलहन में मूंग और उड़द की बुवाई करते हैं.

लेकिन कुछ किसान धान की रोपाई से पहले अपने खेतों को खाली ही रखते हैं. ऐसे में वो किसान धान की रोपाई से पहले अपने खेतों में कुछ जरूरी काम कर लें. जिससे धान के फसल में आने वाली लागत का एक बड़ा हिस्सा कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सधवा ,विधवा, डीड़वा का है जलवा 

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ एनसी त्रिपाठी ने बताया कि अगर गेहूं की फसल की कटाई के बाद किसान सीधे धान की फसल लेना चाह रहे हैं और अप्रैल महीने में उनके खेत खाली है तो वह कुछ जरूरी उपाय करने से किसानों को धान की फसल में कम लागत लगानी होगी और उत्पादन अच्छा मिलेगा. किसान खेत की गहरी जुताई करें. किसान धान की रोपाई से पहले खेत को लेजर लेवलर से समतल कर लें.

गेहूं की कटाई के बाद किसान बचने वाला फसल अवशेष नरई से तुरंत भूसा बना लें. भूसा बनाने के बाद खेत खाली हो जाएंगे. किसान खेत में हल्की सिंचाई करने के बाद गहरी जुताई करें. गहरी जुताई करने के बाद की खेत को कुछ दिन के लिए खाली छोड़ दें.

ऐसा करने से मिट्टी में वायु संचार होगा. मिट्टी में मौजूद किसानों के दुश्मन कीट और उनके अंडे धूप के संपर्क में आने से नष्ट हो जाएंगे. इतना ही नहीं मिट्टी में बनी हुई परत अभी टूट जाएगी. जिससे जल धारण क्षमता में इजाफा होगा.

ये भी पढ़े : मठ की जमीन गैर-हिंदुओं के नाम,सरकार ने मांगी रिपोर्ट

गहरी जुताई के बाद किसान खेत को समतल करें. समतल करने के बाद लेजर लेवलर से खेत का लेवल निकाल लें. ऐसा करने से किसानों को सिंचाई में कम लागत लगानी होगी क्योंकि धान की फसल में पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है.

अगर लेजर लेवलर से खेत को बराबर कर लेंगे तो पूरे खेत में एक समान पानी बना रहेगा. एक समान पानी मिलने की वजह से खरपतवार कम उगेंगे. धान के पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और उत्पादन भी अच्छा मिलेगा.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments