परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : भीषण गर्मी के चलते राहगीर पेयजल की तलाश पहले करते हैं। और अगर पीने का ठंडा पानी नहीं मिल पाने से लोग पानी बोतल खरीद कर पीने मजबूर होते हैं।वहीं छुरा नगर में ब्लाक मुख्यालय होने के चलते रोज सैकड़ों गांवों के लोग सरकारी काम और बाजार में सामान खरीदने पहुंचते हैं साथ ही थाने में भी कई लोग काम से पहुंचते हैं। इस भीषण गर्मी को देखते हुए थाना छुरा के आलाधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा एक नेक पहल करते हुए थाना के सामने मुख्य मार्ग पर राहगीरों के लिए एक शेड में टेबल लगाकर हांडियों में ठंढा पानी की व्यवस्था की गई है। और रोज सैकड़ों राहगीर यहां शीतल ठंडा पेय जल पीते हैं साथ ही आवश्यकता के अनुसार अपने साथ बोतल में भी भरकर ले जाते हैं। इन गर्मी के दिनों में राहगीरों के लिए ऐसी पेयजल की व्यवस्था वाकई एक नेक पहल है। साथ ही स्टाफ के अधिकारियों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों के लिए यह व्यवस्था हमें आवश्यक लगा जिसके चलते यह पेयजल की व्यवस्था बाहर की गई है। हालांकि थाने के प्रांगण में वाटर कुलर भी लगा हुआ है लेकिन हर कोई गांव से पहुंचे महिला पुरुष थाने के प्रांगण के अंदर नहीं आ पाते इसलिए सभी राहगीरों को इस भीषण गर्मी पीने का साफ और ठंडा पानी मिल सके जिसके लिए हमने ये छोटा सा प्रयास किए हैं।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही
Comments