ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत तीन साइबर ठग दिल्ली से गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत तीन साइबर ठग दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर : ऑपरेशन साइबर शील्ड  के तहत पुलिस ने कल रात तीन युवकों को गिरफ्तार किया । ये तीनों  साइबर क्राइम से प्राप्त ठगी की रकम को थाईलैंड/चाइना भेजते थे। इनमें एक चार्टड अकाउंटेंड, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाला, मुख्य सरगना और दो साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।इनसे फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

 पिछले वर्ष डॉक्टर प्रकाश गुप्ता ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 11 लाख ठगी होने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराया था। रिपोर्ट पर  धारा 420,34,467,468,471 भादवि दर्ज कर आमानाका पुलिस रेंज साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही थी।  इसी दौरान  दिल्ली में तीन अलग अलग स्थानों मे रेड कर पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, संदीप रात्रा सभी निवासी दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार किया गया । इनसे संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, साइबर ठगी  से वसूले रकम से खरीदे मकान, फ्लैट की जानकारी प्राप्त हुई। इन्हे अटैच किया जा रहा है।आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि फर्जी कंपनी के नाम से बैंक खाता खोलकर कर फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजा जाता और बाद में वापस प्राप्त कर लिया जाता। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी
1 हिमांषु तनेजा 29  11/07, शालीमार बाग, थाना शालीमार बाग वेस्ट दिल्ली 
2 गणेश कुमार शाह  37 जनकपुरी, बी-01, वेस्ट दिल्ली, वर्तमान पता मकान नंबर आर.जेड.बी. 153, डाबरी एक्सटेशन ईस्ट दिल्ली

3 अंकुश  26  हाउस नंबर 57, डेयरी वसंत कुंज, मसुदपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments