उत्कल समाज रायगढ़ ने पहलगाम हमले में शहीदों को किया नमन, श्रमदान कर अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्कल समाज रायगढ़ ने पहलगाम हमले में शहीदों को किया नमन, श्रमदान कर अर्पित की श्रद्धांजलि

रायगढ़ :  देश के वीर सपूतों के सम्मान में उत्कल समाज रायगढ़ ने आज श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर पहलगाम हमले में शहीद हुए निर्दोष टूरिस्टों एवं सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट के मौन एवं प्रार्थना के साथ की गई, जिसमें शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए सेना के अतुलनीय बलिदान को नमन किया गया।


श्रद्धांजलि सभा के पश्चात समाज के सदस्यों ने सामूहिक रूप से श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मंदिर प्रांगण की सफाई कर स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया गया। समाज की इस पहल को स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने भी सराहा तथा इसे राष्ट्रभक्ति का  उदाहरण बताया। इस अवसर पर उत्कल समाज रायगढ़ के अध्यक्ष डॉ प्रकाश मिश्रा अपने चिकित्सीय कार्य को लेकर कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे लेकिन उन्होंने कहा,"यह आयोजन न केवल पहलगाम हत्याकांड को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक माध्यम है, बल्कि सेवा, स्वच्छता और सामाजिक चेतना को जीवित रखने का प्रयास भी है। समाज का हर सदस्य राष्ट्रहित के कार्यों में अपनी भूमिका निभाए, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

वहीं श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधन ट्रस्टी दिनेश षड़ंगी ने कहा,

 "देश के पहलगाम में हुए, नृशंस हत्याकांड जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मासूम निहत्थे लोगों को उनका धर्म पूछकर मारा गया महाप्रभु दिवंगत आत्माओं को बैकुंठ में स्थान दें इसके साथ ही हम सबका कर्तव्य है कि हम आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र की सेवा करें।"

वहीं समिति के सचिव प्रताप राउत ने कहा,
"आज हम सब यहाँ एकत्र होकर उन वीर सिपाहियों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने प्राणों का  बलिदान दिया। उनका यह बलिदान राष्ट्र की अखंडता और हमारी सुरक्षा के लिए था, जिसे हम सदैव स्मरण करते रहेंगे। उत्कल समाज रायगढ़ की ओर से हम उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं।हम सभी का दायित्व है कि हम देशभक्ति की भावना को अपने जीवन में उतारें और एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े रहें। आज के श्रमदान कार्यक्रम के माध्यम से हम न केवल श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, बल्कि समाज और देश के प्रति अपनी सेवा भावना भी प्रकट कर रहे हैं।"

वहीं उत्कालिका समिति के अध्यक्ष श्रीमती विपुला मिश्रा ने कहा,
"आज हम जिनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हम सबके लिए अमन और शांति सुनिश्चित करने का प्रयास किया। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उत्कल समाज रायगढ़ उनके साहस और शौर्य को सलाम करता है। हम सभी से अपेक्षा है कि हम एकजुट रहकर देश के सम्मान, एकता और स्वच्छता के लिए सतत प्रयत्नशील रहें।"

वहीं नीलांचल समिति के अध्यक्ष बंशीधर गुरु ने कहा,
"पहलगाम हमले में शहीद हुए वीर जवान और निर्दोष पर्यटक हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। उनका बलिदान हमें यह याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। उत्कल समाज रायगढ़ की ओर से हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज का श्रमदान कार्यक्रम हमारे समर्पण और कृतज्ञता का प्रतीक है। हम संकल्प लेते हैं कि समाज सेवा और देशप्रेम की भावना को और अधिक मजबूत करेंगे।"

कार्यक्रम के समापन पर, समाज के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रभक्ति एवं सेवा भाव से ओतप्रोत हो कर संकल्प किया। 

(उत्कल समाज रायगढ़ द्वारा शहीदों की पुण्य स्मृति में)

"हम, उत्कल समाज रायगढ़ के सदस्यगण, आज इस पावन अवसर पर राष्ट्र के समस्त वीर शहीदों को नमन करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि —

हम भारत माता की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हेतु अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।

हम आतंकवाद, हिंसा एवं असामाजिक गतिविधियों का विरोध करते हुए राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करेंगे।

हम समाज में सेवा, स्वच्छता, और राष्ट्रीय चेतना का प्रसार करेंगे।

हम शहीदों के बलिदान को सदैव स्मरण रखेंगे और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

हम अपने राष्ट्र को गौरवशाली बनाने हेतु तन, मन और कर्म से योगदान देने का संकल्प करते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments